29 जनवरी को लॉन्च होगा 10,001mAh बैटरी वाला 5G फोन, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Realme-P4-Power-5G-Launch-date-Announced-1768891434949.webp29 जनवरी को लॉन्च होगा 10,001mAh बैटरी वाला 5G फोन, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme ने अपने एक और नए फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। जी हां, कंपनी ने मंगलवार को घोषणा की है कि जल्द ही Realme P4 Power 5G भारत में लॉन्च होने जा रहा है। P4 सीरीज के इस पावरफुल 5G फोन में 10,001mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी।
बता दें कि इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत भी हाल ही में ऑनलाइन सामने आई थी। कहा जा रहा है कि ये फोन देश में 35 से 40 हजार रुपये की प्राइस रेंज में आ सकता है। साथ ही ये कन्फर्म हो गया है कि इस हैंडसेट में 1.5K रेजोल्यूशन वाला HyperGlow 4D Curve+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 144Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा।
Realme P4 Power 5G की लॉन्च डेट
Realme P4 Power 5G को कंपनी इस महीने एंड में 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे लोकल टाइम पर लॉन्च करेगी।
Marathon power for marathon sessions
From intense firefights to marathon runs, the #realmeP4Power keeps up with 12 hours of high-FPS gaming!
Launching on 29th Jan.#realmeP4Power. Coming soon. pic.twitter.com/mBPCgGTtWV — realme (@realmeIndia) January 20, 2026
खबर अपडेट की जा रही है।
Pages:
[1]