Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

हल्द्वानी में फिर ‘जीवन प्रमाण पत्र’ के नाम पर साइबर ठगी, बुजुर्ग के खाते से उड़ाए तीन लाख रुपये

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/cyber-fraud-1768891490988.webp

हल्द्वानी में एक हफ्ते बाद ही दूसरी बार जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने के नाम पर ठगी. Concept Photo



जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक सप्ताह बाद फिर दूसरी बार \“जीवन प्रमाण पत्र\“ आनलाइन अपडेट कराने के नाम पर साइबर ठग ने बुजुर्ग के खाते से तीन लाख रुपए पार कर दिए। ठीक एक हफ्ते पहले भी हल्द्वानी में इसी तरह जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराने के नाम पर साइबर ठगी की घटना सामने आई थी।

पुलिस के अनुसार वार्ड-57 फ्रेंड्स कालोनी तल्ली हल्द्वानी निवासी पीड़ित बुजुर्ग को 29 नवंबर को एक काल आया। काल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक से जुड़ा कर्मचारी बताते हुए कहा कि जीवन प्रमाण पत्र आनलाइन अपडेट किया जा रहा है और इसके लिए भेजे गए एप को डाउनलोड कर कुछ जानकारियां देनी होंगी।

ठगों के झांसे में आकर पीड़ित ने बताए गए मोबाइल नंबर पर निर्देशों का पालन किया। कुछ ही देर में उनके बैंक खाते से आरटीजीएस के माध्यम से 305000 रुपये निकाल लिए गए। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पीड़ित की जीरो एफआईआर दर्ज की गई। पीड़ित की मानें तो खाते से निकाली गई रकम ई-बैंकिंग के जरिये सायन विश्वास नाम के लाभार्थी को भेजी गई।

पुलिस की मानें तो साइबर ठग और एक्सपर्ट हो गए हैं। साइबर ठग सरकारी भाषा और प्रक्रियाओं का सहारा लेकर बुजुर्गों को भ्रमित कर रहे हैं।


हल्द्वानी कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। बुजुर्ग के रुपए वापस दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी में 750 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, मंडी बायपास पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी में फाइनेंस कंपनी का बड़ा फ्रॉड, 8000 लोगों के 39 करोड़ रुपये डूबे
Pages: [1]
View full version: हल्द्वानी में फिर ‘जीवन प्रमाण पत्र’ के नाम पर साइबर ठगी, बुजुर्ग के खाते से उड़ाए तीन लाख रुपये

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com