deltin55 Publish time 1 hour(s) ago

TOP 10 indians virat kohli to deepika padukone with highest followers on instagram in 2025 check list


Highest followers on Instagram: भारत की सबसे मशहूर हस्तियां मुख्य रूप से दो क्षेत्रों से आती हैं: बॉलीवुड और क्रिकेट. दोनों ही उद्योगों ने भारतीय प्रशंसकों को दीवाना बना रखा है. इसे ध्यान में रखते हुए, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप 10 इंस्टाग्राम अकाउंट बॉलीवुड हस्तियों और देश के चहेते क्रिकेटरों के पास हैं.


तो, भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप 10 इंस्टाग्राम अकाउंट के मालिक कौन हैं और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय अभिनेता कौन हैं? आइए इन सवालों और अन्य सवालों के जवाब जानते हैं.



भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप दस इंस्टाग्राम अकाउंट
https://www.deltin51.com/url/picture/slot2075.jpg

भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट की इस सूची में शामिल कई हस्तियों को खुद से काफी पीछे छोड़ते हुए, विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय सेलिब्रिटी हैं.


चेक करें लिस्ट
1. विराट कोहली (@virat.kohli), 270 मिलियन फॉलोअर, 282 को फॉलो करते हैं.
2. श्रद्धा कपूर (@shraddhakapoor), 94.1 मिलियन फॉलोअर, 882 को फॉलो करती हैं.
3. प्रियंका चोपड़ा (@priyankachopra),92.5 मिलियन फॉलोअर, 765 को फॉलो करती हैं.
4. नरेंद्र मोदी (@narendermodi), 92.4 मिलियन फॉलोअर, किसी को फॉलो नहीं करते.
5. आलिया भट्ट (@aliaabhatt),86.2 मिलियन फॉलोअर, 554 को फॉलो करती हैं.
6. कैटरीना कैफ (@katrinakaif),80.4 मिलियन फॉलोअर, 565 को फॉलो करती हैं.
7. दीपिका पादुकोन, 80.4 मिलियन फॉलोअर, 210 को फॉलो करती हैं.
8. नेहा कक्कड़ (@nehakakkar), 78.4 मिलियन फॉलोअर, 386 को फॉलो करती हैं.
9. उर्वशी रौतेला (@urvashirautela), 72.5 मिलियन फॉलोअर, 74 को फॉलो करती हैं.
10. जैकलीन फर्नांडीज (@jacquelienefernandez),71.1 मिलियन फॉलोअर, 1259 को फॉलो करती हैं.


भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे तेज 1 मिलियन फॉलोअर्स किसके थे?
अभिनेता थलपति विजय के भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे तेज 1 मिलियन फॉलोअर्स थे. उन्होंने सिर्फ 99 मिनट में यह संख्या हासिल की. ​​उल्लेखनीय रूप से, सबसे तेज 1 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हासिल करने वाले व्यक्तित्वों के मामले में उनकी वैश्विक रैंकिंग तीसरी है.


भारत में गैर-सेलिब्रिटी के रूप में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं?
यदि आप 'भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले गैर-सेलिब्रिटी' की बात करते हैं तो वे भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Pages: [1]
View full version: TOP 10 indians virat kohli to deepika padukone with highest followers on instagram in 2025 check list

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com