एक बच्चा चोर की तलाश में पांच जिलों की RPF और GRP टीम, फतेहपुर स्टेशन पर सीसीटीवी में दिखा, फिर कहां गया?
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/19ETW_M_35_19012026_300-1768894860153-1768894894749.webpफतेहपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को लेकर जाता व्यक्ति। स्रोत : पुलिस
जागरण संवाददाता, इटावा। नंदन कानन एक्सप्रेस में 15 जनवरी को अलीगढ़ से कोडरमा झारखंड जा रही अलीगढ़ की महिला मुन्नी बेगम को नशीला लड्डू खिलाकर चोर दस माह का बच्चा ले गया। घटना ने आरपीएफ और जीआरपी की ट्रेनों व स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, इटावा समेत पांच जिलों की आरपीएफ और जीआरपी टीमें बच्चा चोर की तलाश में जुटी हैं।
अलीगढ़ से लेकर मीरजापुर तक ट्रेन जहां-जहां रुकी उन सभी स्टेशनों पर जांच की गई, जिसमें घटना वाले दिन दोपहर 3:40 मिनट पर बच्चा चुराने वाला व्यक्ति फतेहपुर रेलवे स्टेशन में उतरा था। वह सीसीटीवी फुटेज में हरे रंग की ऊड़ी कैप पहने हुए था, जिससे मुंह व सिर ढका था।
वह रेलवे ट्रैक पार कर ई-रिक्शे से बस स्टाप पहुंचा। वहां से कानपुर की बस में बैठ कर चला गया। जीआरपी ने कानपुर टाटमिल स्थित कैमरे के फुटेज जांचे, तो वहां चोर जाते हुए दिखा है, लेकिन इसके बाद से उसका पता नहीं चला। पुलिस का अनुमान है कि बच्चा चोर अलीगढ़ से चढ़ा था, शायद वहीं चला गया है।
यह है पूरा मामला
अलीगढ़ के क्वार्सी थाना के धोहरा गांव निवासी मुन्नी बेगम अपने 10 माह के बच्चे को लेकर गुरुवार दोपहर मायके जाने के लिए अलीगढ़ स्टेशन आई थी। वहां उसे हरे रंग का स्वेटर पहने युवक मिला, जिसके साथ वह जनरल बोगी में चढ़ी।
बताते हैं कि इटावा स्टेशन निकलने के बाद युवक ने महिला को नशीला लड्डू खिलाया और महिला के बेहोश हो जाने पर मासूम को लेकर फतेहपुर स्टेशन पर उतरकर भाग गया। महिला सोते-सोते मीरजापुर पहुंच गई। होश आने पर मुन्नी बेगम ने मीरजापुर जीआरपी में बच्चा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
हालांकि, मीरजापुर जीआरपी ने घटना इटावा और कानपुर के बीच घटित होना दिखाकर विवेचना के लिए मुकदमे को इटावा जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया। इटावा जीआरपी ने बच्चे की बरामदगी और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी हैं, जिसमें एक टीम का नेतृत्व स्वयं जीआरपी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह कर रहे हैं, जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक राहुल कुमार कर रहे हैं।
सोमवार को जीआरपी प्रभारी निरीक्षक की टीम अलीगढ़ पहुंची, बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्टेशन पर लगे कैमरे खंगालने के साथ महिला के घर पहुंचकर उसके पति से भी पूछताछ की है। इसके अलावा दूसरी टीम ने फतेहपुर पहुंचकर जांच की।
रिश्तेदार को बच्चा देना चाहता था पिता
जीआरपी सूत्रों के अनुसार चर्चा है कि महिला मुन्नी बेगम और उसके पति मोहम्मद राजू के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे, दोनों अलग रह रहे थे। यह भी बताया जा रहा है कि पति कुछ समय पहले चोरी हुए बच्चे को अपने एक रिश्तेदार को गोद देने के लिए भी कहा था, लेकिन पत्नी ने देने से मना कर दिया था।
आशंका यह भी जताई जा रही है कि कहीं पति ने ही अपनी पत्नी के पीछे किसी को नहीं लगा दिया, जिसने बच्चा चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। हालांकि यह सभी सवाल आरोपित चोर के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट होंगे कि इन बातों में कितनी सच्चाई है।
जीआरपी थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे की बरामदगी के लिए टीमें लगी हुई हैं। संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही बच्चे को बरामद किया जाएगा।
Pages:
[1]