cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

गुरुग्राम में युवक का अपहरण करने के बाद पीट-पीटकर मार डाला, इलाज के दौरान तोड़ा दम; 5 पर एफआईआर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Gurugram-news-1768896263121.webp

विनीत कुमार।



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम जिले के फरुखनगर थाना क्षेत्र में पंचायत भवन के पास एक युवक का अपहरण करने के बाद उसकी पीट पीट हत्या कर दी गई। घटना 16 जनवरी की है। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। थाना पुलिस ने परिवार की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं।

मृत युवक की पहचान फरुखनगर के खंडेवला गांव के रहने वाले 28 वर्षीय विनीत कुमार के रूप में की गई। परिवार के लोगों ने फरुखनगर थाने में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का केस दर्ज कराया है। कहा गया कि विनीत किसी काम से खेत पर गया था, इसी दौरान 16 जनवरी की शाम गांव के ही कुछ लोग अर्टिगा गाड़ी से आए और पंचायत भवन के पास विनीत को गाड़ी में जबरन बिठा लिया।

इसके बाद आरोपितों ने उन्हें सुनसान जगह ले जाकर लाठी डंडों से मारपीट की। बेहोशी की हालत में उन्हें हेलीमंडी रोड पर एक अस्पताल के बाहर फेंक कर फरार हो गए। मारपीट में गंभीर चोटें और कई जगह से हड्डियों के फैक्चर होने की बात सामने आई है। फरुखनगर के अस्पताल से युवक को इलाज के लिए गुरुग्राम के अस्पताल में रेफर किया गया था।

मंगलवार सुबह विनीत ने दम तोड़ दिया। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिवार ने बताया कि विनीत की शादी 2022 में हुई थी, उनका डेढ़ साल का लड़का है और पत्नी गर्भवती है। बताया जाता है कि जिन लोगों ने युवक की हत्या की वह सभी लोग गांव के ही रहने वाले है और आपस में दोस्त हैं।

घटना से दो दिन पहले भी आरोपित और विनीत एक साथ देखे गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विनीत का झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपितों ने इस वारदात को अंजाम दिया। फरुखनगर थाना पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम और हरियाणा में बदलेगा मौसम, 20 से 25 जनवरी तक बारिश होने की संभावना; ठंड बढ़ने के आसार
Pages: [1]
View full version: गुरुग्राम में युवक का अपहरण करने के बाद पीट-पीटकर मार डाला, इलाज के दौरान तोड़ा दम; 5 पर एफआईआर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com