यूपी के इस जिले में नदी पर बनेगा लघु सेतू, 12 हजार आबादी को मिलेगी बाढ़ से राहत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Banda-Bridge-1768896795023.webpजागरण संवाददाता, बांदा। बरसात के मौसम में केन नदी में आने वाली बाढ़ से हर साल परेशान रहने वाले चहितारा-पचुल्ला क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। योगी सरकार बांदा-बहराइच राजमार्ग से जुड़े चहितारा-पचुल्ला मार्ग पर लघु सेतु का निर्माण कराने जा रही है। इस सेतु के बनने से क्षेत्र के लगभग 12 हजार लोगों को बरसात के दिनों में आवागमन की समस्या से स्थायी निजात मिल जाएगी।
प्रस्तावित लघु सेतु बांदा-बहराइच मार्ग से चहितारा-पचुल्ला मार्ग के किलोमीटर छह पर स्थित पुराने रपटे के स्थान पर बनाया जाएगा। यह 3×15 मीटर स्पान का होगा, जिसकी अनुमानित लागत लगभग तीन करोड़ रुपये है। परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और फरवरी माह में स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सेतु को एक वर्ष के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
वर्तमान में बरसात के दौरान केन नदी का जलस्तर बढ़ने से करीब 1.350 किलोमीटर लंबा मार्ग जलमग्न हो जाता है। इसके कारण आसपास के गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट जाता है और ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे आवागमन करना पड़ता है।
लघु सेतु के निर्माण के बाद बरसात के मौसम में भी यातायात सुचारु रहेगा। इससे स्कूली बच्चों, मरीजों, किसानों और व्यापारियों को विशेष सुविधा मिलेगी। आपात स्थिति में एंबुलेंस व अन्य आवश्यक सेवाओं की आवाजाही भी आसान हो सकेगी।
लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से लघु सेतु का निर्माण प्रस्तावित है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और फरवरी माह में निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। सेतु बन जाने के बाद इस क्षेत्र के लोगों को हर वर्ष बरसात के दौरान होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी और जिला मुख्यालय से संपर्क वर्षभर बना रहेगा।
भूपेश कुमार सोनकर,अधिशासी अभियंता, सीडी द्वितीय
Pages:
[1]