cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

IND vs NZ 1st T20I Pitch: VCA स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड की पहली भिड़ंत, आसानी से समझें नागपुर की पिच का मिजाज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/ind-vs-nz-1st-t20i-pitch-1768896798150.webp
India vs New Zealand 1st T20I Pitch: नागपुर के VCA स्टेडियम की पिच क्या असर दिखाएगी?



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs NZ 1st T20I: नागपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20आई सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज जीतने पर होगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम और मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम का टी20 विश्व कप 2026 से पहले ये आखिरी टेस्ट होगा, जिसमें दोनों टीम पास होना चाहेंगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में 25 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें टीम इंडिया ने 12 मैच में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम को 10 मैचों में जीत मिली। वहीं, 3 मुकाबले टाई रहे। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 16 सितंबर 2007 को जोहान्सबर्ग में खेला गया था, जिसमें कीवी टीम ने 10 रन से जीत हासिल की थी। वहीं, आखिरी टी20 मैच दोनों टीम के बीच 1 फरवरी 2023 को अहमदाबाद में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 168 रन से जीत हासिल की थी।

इस तरह आकंड़ो के हिसाब से भारत का न्यूजीलैंड पर टी20 में पलड़ा भारी है। ऐसे में मैच से पहले जानते हैं भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच के लिए नागपुर के VCA स्टेडियम की पिच का कैसा मिजाज रहेगा?
India vs New Zealand 1st T20I: नागपुर की पिच क्या असर दिखाएगी?

दरअसल, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला T20I मैच की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो 21 जनवरी, 2026 को नागपुर के जामथा में उसके इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच यहां खेला जाने वाला पहला द्विपक्षीय T20 मैच होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जामथा में आखिरी T20 मैच 2016 में ICC T20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था।

अगर बात करें नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशनन (VCA Stadium Pitch Report) की पिच की तो आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए उपयुक्त मानी जाती है। यहां की समान उछाल वाली पिच पर शुरुआत में अच्छा बाउंस मिलता है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाते हुए देखा जाता है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे-वैसे ये स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है। जो टीम मिडिल ओवरों में अच्छे रन बनाती है, उसे इसका फायदा मिलता है, लेकिन टी20 में इस पिच को धीमा भी देखा गया है।
क्या कहते हैं आंकड़े?

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में अब तक कुल 13 टी20I मैच खेले गए है, जिसमें भारत ने पांच मैच खेलते हुए तीन मैच जीते है, जबकि दो मैच में उसे हार मिली है। वहीं, इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने एकमात्र मैच 2016 में खेला था, जिसमें उसे जीत मिली थी। ये मैच विश्व कप 2016 के सुपर-10 का ग्रुप-2 का मैच था, जिसमें कीवी टीम ने भारत को 47 रन से हराया था। मिचेल सैंटनर को उस दौरान प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजे गए थे, जिन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 11 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए थे।
Ind vs Nz 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें-

भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (पहले तीन टी20), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई

न्यूजीलैंड- मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन, डैरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी

यह भी पढ़ें- ICC ODI Rankings: डैरिल मिचेल छीनेंगे Virat Kohli से नंबर-1 का ताज, आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल होना तय!

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: क्या वाकई \“Gautam Gambhir हाय-हाय\“ के नारों से गूंजा इंदौर स्टेडियम? Kohli के वायरल रिएक्शन की सच्चाई आई सामने
Pages: [1]
View full version: IND vs NZ 1st T20I Pitch: VCA स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड की पहली भिड़ंत, आसानी से समझें नागपुर की पिच का मिजाज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com