cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

धनबाद-सिंदरी ट्रेन दुर्घटना में आठ रेलकर्मी निलंबित, चालक पर भी कार्रवाई

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Dhanbad-Sindri-Train-Accident-1768896951856.webp

सिंदरी मार्सलिंग यार्ड के समीप पटरी से उतरा सिंदरी सवारी गाड़ी का इंजन।



जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad-Sindri Train Derailment: धनबाद से सिंदरी टाउन जा रही पैसेंजर ट्रेन के बेपटरी होने के मामले में सिग्नल और आपरेटिंग विभाग के आठ रेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इनमें सिंदरी मार्सलिंग यार्ड के चीफ यार्ड मास्टर, स्टेशन मास्टर, सहायक स्टेशन मास्टर, पाथरडीह के ट्रैफिक इंस्पेक्टर के अलावा सिग्नल इंस्पेक्टर समेत सिग्नल विभाग के चार कर्मचारी शामिल हैं।

ट्रेन के चालक को भी बुकअप किया गया है। रविवार को दोपहर लगभग एक बजे हुई घटना के बाद देर रात डीआरएम समेत पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची थी। जांच में दोषी पाए गए कर्मचारियों पर विभागीय गाज गिरी है। मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है।
बिना प्वाइंट सेट से सिंदरी पैसेंजर का इंजन पटरी से उतरा

घटना को लेकर बताया गया कि सिंदरी मार्सलिंग यार्ड से खुलने के बाद धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर आगे बढ़ रही थी। रिले रूम में काम चल रहा था। प्वाइंट फ्लेसिंग कर रहा था। प्वाइंट सेट किए बगैर ही सिग्नल दे दिया गया, जिससे इंजन के अगले पहिए पटरी से उतर गये।
सिंदरी मार्सलिंग यार्ड का हुआ था सीआरएस निरीक्षण

सिंदरी मार्सलिंग यार्ड से सिंदरी के बीच यात्री ट्रेन बेपटरी होने की घटना को लेकर रेल प्रशासन इस वजह से भी गंभीर है क्योंकि पिछले माह 26 दिसंबर को सिंदरी मार्सलिंग यार्ड से सिंदरी टाउन तक रेल संरक्षा आयुक्त-सीआरएस ने निरीक्षण किया था। उनके निरीक्षण के बाद ही कई माह से बंद धनबाद-सिंदरी टाउन पैसेंजर ट्रेनों की सेवा बहाल की गई थी।
Pages: [1]
View full version: धनबाद-सिंदरी ट्रेन दुर्घटना में आठ रेलकर्मी निलंबित, चालक पर भी कार्रवाई

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com