Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

रायबरेली में लगाए जाएंगे टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट, पुरानी पाइप लाइन बदलने का फैसला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/68061417-1768899052032-1768899062797.webp

पाइप लाइन की मरम्मत करते कर्मचारी। जागरण



संवाद सूत्र, महराजगंज (रायबरेली)। कस्बे में गंदा पानी सप्लाई होने से करीब छह हजार की आबादी प्रभावित है। इसको लेकर नगर पंचायत की ओर से जल्द ही पैगम्बर नगर, रुद्र नगर व प्रकाश नगर में टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट (टीटीएसपी) लगवाए जाएंगे। टीटीएसपी लगने से लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही नगर में डाली गई पानी की पुरानी पाइप लाइन को भी बदलने का निर्णय लिया गया है।

कस्बे में पानी टंकी से आपूर्ति होने वाला पानी करीब एक माह से गंदा है। इसको लेकर लगातार नगर वासियों द्वारा शिकायत की जा रही थी। इसको लेकर एसडीएम गौतम सिंह, जलकल व जल निगम की टीम तीन दिनों से प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय है।

एसडीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। फिलहाल गंदा पानी पीने से किसी के बीमार होने की तो अब तक पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सप्लाई का पानी पीने से रोका है और तीन दिनों से इन क्षेत्रों में महराजगंज व बछरावां नगर पंचायत की टीम टैंकर से पानी पहुंचा रही है।

नगर पंचायत अध्यक्ष सरला साहू ने बताया कि कस्बे ने करीब 50 साल पुरानी पाइप लाइन बिछी है। इसी पाइप लाइन से जलापूर्ति हो रही है। पेयजल योजना के अंतर्गत इसे बदलने का प्रस्ताव किया गया है।

बजट निर्गत होने पर पाइप लाइन बदली जाएगी। अधिशाषी अधिकारी राम आशीष का कहना है कि एक सप्ताह में पैगम्बर नगर में तीन टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट लगाने का निर्णय लिया गया है। प्रभावित क्षेत्र में भी टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट लगाए जाएंगे।
जब तक पीने योग्य पानी नहीं, होती रहेगी सैंपलिंग

अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ कुमार ने सोमवार को कस्बे में भ्रमण कर लोगों से बातचीत की। एडीएम ने बताया कि मौके पर लोगों से बात की गई। बदबूदार पानी की आपूर्ति होने की शिकायत मिली है। पाइप लाइन में एक-दो जगह लीकेज मिले हैं, जिन्हें ठीक कराया जा रहा है। इसको लेकर सप्लाई का पानी पीने से लोगों को रोका गया है।

टैंकर से जलापूर्ति कराई जा रही है। अब तक 12 घरों से पानी का नमूना लिया गया है। जब तक पानी पीने योग्य नहीं होगा, जांच होती रहेगी।
Pages: [1]
View full version: रायबरेली में लगाए जाएंगे टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट, पुरानी पाइप लाइन बदलने का फैसला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com