Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

कानपुर में दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा रद होने पर हंगामा, अभ्यर्थियों ने केंद्र में की तोड़फोड़

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Delhi-Police-recruitment-exam-1768899855185.webp



संवाद सहयोगी, महाराजपुर(कानपुर)। महाराजपुर के पुरवामीर स्थित आनलाइन परीक्षा केंद्र एमजीए कालेज में मंगलवार को सुबह की पहली पाली में दिल्ली पुलिस भर्ती की परीक्षा होनी थी।लेकिन परीक्षा तय समय से शुरू नहीं हुई।छात्रों ने पूछा तो सिस्टम में तकनीकी दिक्कत आने की बता बताई गई।लेकिन बाद में सर्वर की खराबी के चलते परीक्षा निरस्त कर दिए जाने की जानकारी दी गई तो छात्र आक्रोशित हो उठे।

छात्रों ने सर्वर रूम में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।कंप्यूटर, कुर्सियां, कांच के दरवाजे व अन्य सामान तोड़ दिया।एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा व एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने मौके पर पहुंचकर छात्रों से बातचीत की।समझा-बुझाकर शांत कराया।दूसरी व तीसरी पाली की परीक्षा दूसरे केंद्र में कराए जाने का निर्णय हुआ।अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए यहां से परीक्षार्थियों को बस से दूसरे केंद्र पहुंचाया गया।

पुरवामीर स्थित एमजीए कालेज में मंगलवार को तीन पालियों में दिल्ली पुलिस भर्ती की परीक्षा होनी थी।सुबह से ही परीक्षार्थी केंद्र के बाहर पहुंचने लगे।केंद्र में प्रवेश का समय पौने नौ बजे से था।लेकिन जब नौ बजे तक मेन गेट नहीं खुला तो छात्र नाराजगी व्यक्त कर हंगामा करने लगे।कालेज प्रबंधन ने सिस्टम में तकनीकी दिक्कत आने के चलते परीक्षा देरी से शुरू कराए जाने की बात कही। लेकिन साढ़े दस बजे तक जब कोई जानकारी नहीं दी गई तो छात्र भड़क गए।

कालेज की तरफ से बताया गया कि सर्वर में खराबी आ जाने के चलते परीक्षा निरस्त कर दी गई है।इतना सुनते ही छात्रों ने मेन गेट को तोड़ दिया और अंदर जाकर सर्वर रूम में घुस गए।वहां जमकर तोड़फोड़ की।सूचना पर एसडीएम नर्वल व एसीपी चकेरी मौके पर पहुंचे।छात्रों से बातचीत कर उनको शांत कराया।एसडीएम ने परीक्षा एजेंसी के अधिकारियों से बात की। जिस पर बताया गया कि तकनीकी दिक्कत के चलते कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा पहली पाली की निरस्त कर दी गई है। जल्द परीक्षा की तिथि व समय पुनः जारी किया जाएगा।

दूसरी व तीसरी पाली की परीक्षा यशोदा नगर स्थित केंद्र में आयोजित कराई जा रही है।छात्रों को एमजीए कालेज से नए केंद्र तक बस से ले जाया गया।एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा ने बताया सर्वर में खराबी के चलते परीक्षा निरस्त की गई है।छात्रों को समझाकर शांत कराया गया।
Pages: [1]
View full version: कानपुर में दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा रद होने पर हंगामा, अभ्यर्थियों ने केंद्र में की तोड़फोड़

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com