deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने पर गिरी गाज, कई लेखपालों को नोटिस जारी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/20_05_2025-katihar_news_6_23942289-1766402244946-1768900054881.webp

फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर कई लेखपालों को नोटिस।



जागरण संवाददाता, नौतनवा। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाली फार्मर रजिस्ट्री योजना में अपेक्षित प्रगति न होने पर उपजिलाधिकारी नौतनवा नवीन प्रसाद ने कहा कि रुख अपनाते हुए कई लेखपालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि फार्मर रजिस्ट्री को लेकर रेड, अंबर व ग्रीन सूची एक माह पूर्व उपलब्ध करा दी गई थी और लगातार समीक्षा बैठकों, आधिकारिक ग्रुप व कंट्रोल रूम के माध्यम से निर्देश दिए जाते रहे।

इसके बावजूद कार्य में गंभीर लापरवाही बरती गई। उपजिलाधिकारी के अनुसार समीक्षा में सामने आया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष रजिस्ट्री की संख्या बेहद कम रही।

जिलाधिकारी के निर्देश पर 18 जनवरी को विशेष अभियान दिवस भी तय किया गया था, जिसकी पूर्व सूचना होने के बावजूद संबंधित लेखपालों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कार्य में अपेक्षित सहभागिता नहीं दिखाई गई। इससे पात्र किसान विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं।

कारण बताओ नोटिस जिन लेखपालों को जारी किया गया है, उनमें रमेश गुप्ता, अनिल कुमार, रोहित, जहीरुद्दीन, जय हिंद, आमिर, जैनुद्दीन, राज कमल, राहुल गौतम और आलोक सिंह शामिल हैं।

सभी को तीन दिवस के भीतर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समय से संतोषजनक जवाब न मिलने पर एकपक्षीय विभागीय व दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।
Pages: [1]
View full version: फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने पर गिरी गाज, कई लेखपालों को नोटिस जारी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com