राहुल गांधी ने रायबरेली प्रीमियर लीग का किया शुभारंभ, मैच से पहले Toss उछालकर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/rahul-gandhi-1768900155004.webpआईटीआई स्थित खेल मैदान में मंच पर मौजूद सांसद राहुल गांधी
जागरण संवाददाता, रायबरेली। दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता व रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार की सुबह भूएमऊ गेस्ट हाऊस में पार्टी पदाधिकारियों व प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने विकास योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया।
सांसद ने आईटीआई परिसर स्थित राजीव गांधी खेल मैदान में आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया। आयोजन स्थल पर पहुंचे सांसद का पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। सांसद ने ट्रॉफी का अनावरण करने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण के पोस्टर पर हस्ताक्षर भी किए।
सांसद ने लीग में हिस्सा ले रही सभी टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। उसके बाद लीग के पहला मैच खेलने मैदान में उतरी मुशीर दबंग व नगर पालिका की टीम के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।
राहुल गांधी पहले मैच का टॉस किया। इसमें नगर पालिका की टीम को पहले बैटिंग करने का मौका मिला। वहीं पिच पर गुब्बारे भी हवा में छोड़े। राहुल गांधी मंच पर बैठकर दोनों टीमों का एक ओवर का मैच देखा। उसके बाद वह आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।
Pages:
[1]