रेवाड़ी में गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 150 से अधिक मुकदमे हैं दर्ज; पुलिस को ऐसे मिली सफलता
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Jagran-News-(188)-1768900674787.webpरेवाड़ी पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। जागरण
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी में धारूहेडा क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को रेवाड़ी व झज्जर के पांच-पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश एवं इंवर्टर-बेटरी चोर गिरोह के सरगना को मेवात के खोरी गांव के समीप से गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान नूंह जिला के गांव द्वारका तावडू के रहने वाले करीब 35 वर्षीय आजाद के रूप में हुई है। आरोपी पर रेवाड़ी, झज्जर, मेवात व राजस्थान के अलवर जिला में 150 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
आरोपी के दो साथियों मेवात के रहने वाले मनफाद और फरीद को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
जानकारी के अनुसार, धारूहेडा क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी, इंवर्टर-बैटरी चोर गिरोह का सरगना तावडू के समीप खोरी गांव के समीप छिपा हुआ है। टीम ने छापामारी की कार्रवाई कर आरोपी को माैके पर ही दबोच लिया।
वहीं, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह घरों व गाड़ियों की रेकी करने के बाद अपने साथियों के साथ इंवर्टर-बैटरी की चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। चोरी के सामान को वह कबाड़ी की दुकानों पर बेचकर अपनी नशे की लत पूरी करते थे।
आरोपी पर अकेले रेवाड़ी जिला में ही वर्ष 2024 में 63 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, अलवर में भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। झज्जर पुलिस ने भी आरोपी पर पांच हजार का इनाम रखा हुआ था।
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस का शिकंजा, 1448 वाहन चालकों के कटे चालान
डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कसौला थाना के मुकदमा नंबर 166 में वांछित था।
Pages:
[1]