LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

बोकारो में खुलेगा राष्ट्रीय स्तर का आवासीय विद्यालय, केआइएसएस भुवनेश्वर मॉडल पर मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/‍Bokaro-News-1768903915807.webp

बोकारो निवास सभागार में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में बैठक।



जागरण संवाददाता, बोकारो। झारखं‍ड में गुणवत्तापूर्ण एवं समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए केआइएसएस (कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज) भुवनेश्वर की तर्ज पर बोकारो में राष्ट्रीय स्तर के विद्यालय की स्थापना की जाएगी। यह विद्यालय बीएसएल क्षेत्र में प्रस्तावित है।

यह पहल उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर की जा रही है। इस संबंध में सोमवार को बोकारो निवास सभागार में उपायुक्त अजय नाथ झा की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान विद्यालय की स्थापना, भूमि उपलब्धता, आधारभूत संरचना एवं संचालन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट और दूरदर्शी दृष्टिकोण है कि झारखंड का वास्तविक विकास तभी संभव है, जब हमारे आदिवासी, ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, सुरक्षित आवासीय सुविधा मिले, कौशल आधारित प्रशिक्षण मिले और आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिले। शिक्षा केवल साक्षरता नहीं, बल्कि जीवन निर्माण का सशक्त माध्यम है।
25-30 एकड़ भूमि चिन्हित करेगा बीएसएल

बैठक में बीएसएल के निदेशक प्रभारी प्रिय रंजन ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन विद्यालय स्थापना के लिए पूर्ण सहयोग करेगा। उन्होंने सहमति जताई कि बीएसएल बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र में 25 से 30 एकड़ भूमि चिन्हित करने का कार्य करेगा। ताकि छात्रों को बेहतर शैक्षणिक एवं आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
केआइएसएस भुवनेश्वर की अध्ययन यात्रा होगी

विद्यालय की रूपरेखा, शैक्षणिक माडल एवं संचालन व्यवस्था को समझने के उद्देश्य से फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में जिला प्रशासन एवं बीएसएल की संयुक्त टीम केआइएसएस भुवनेश्वर की अध्ययन यात्रा करेगी। इस अध्ययन यात्रा के माध्यम से वहां के सफल माडल को बोकारो में लागू करने की दिशा में ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी योजना

प्रस्तावित राष्ट्रीय स्तर का विद्यालय न केवल बोकारो बल्कि पूरे झारखंड के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे विशेषकर वंचित एवं आदिवासी वर्ग के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आवास, खेल एवं समग्र विकास के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।


आधुनिक शैक्षणिक भवनों का होगा निर्माण

प्रस्तावित विद्यालय परिसर में अत्याधुनिक शैक्षणिक भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर लैब, डिजिटल लर्निंग सेंटर, पुस्तकालय एवं शोध-संसाधन केंद्र शामिल होंगे। भवनों को इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा कि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके। यह विद्यालय पूर्णतः आवासीय स्वरूप का होगा। विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित छात्रावास भवनों का निर्माण किया जाएगा।
शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त आधार बनेगा यह परिसर

प्रस्तावित विद्यालय की सुदृढ़ एवं आधुनिक भावनात्मक संरचना बोकारो एवं झारखंड के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करेगी। विशेष रूप से वंचित एवं आदिवासी वर्ग के छात्रों के लिए यह परिसर शिक्षा, आवास और सर्वांगीण विकास का मजबूत आधार बनेगा।

इस अवसर पर केआइएसएस-केआइआइटी के निदेशक पुनित प्रधान, उपविकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ांडा, ईडी एचआर राजश्री, सीजीएम कुंदन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे समेत अन्य उपस्थित थे।
Pages: [1]
View full version: बोकारो में खुलेगा राष्ट्रीय स्तर का आवासीय विद्यालय, केआइएसएस भुवनेश्वर मॉडल पर मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com