गाजियाबाद जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 की वो कॉल जिसने सबको चौंका दिया, मामा तुरंत दौड़कर पहुंचा थाने
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/13_05_2022-ghaziabad_railway_station-1_22709082-1768905478637.webpजागरण संवाददाता, मोदीपुरम। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से 11 दिन पहले लापता हुई दो चचेरी बहन को पुलिस ने सोमवार को गाजियाबाद जंक्शनद से बरामद किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया है। मंगलवार (आज) दोनों के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराएं जाएंगे।
पुलिस के अनुसार आठ जनवरी को क्षेत्र निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 15 वर्षीय बेटी घर से लापता है। पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं अगले दिन पता चला कि किशोरी के ताऊ की 21 वर्षीय बेटी भी अपने घर से लापता है।
दो चचेरी बहनों के लापता होने पर थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने पुलिस की दो टीम और सर्विलांस की एक टीम को उनकी तलाश में लगाया। दोनों के पास मोबाइल नहीं था, जिस कारण उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही थी। हालांकि पुलिस टीम पीड़ित परिवार के साथ संभावित जगहों पर उनकी तलाश कर रही थी। सोमवार को एक युवती ने किसी से मोबाइल लेकर अपने मामा से बातचीत कर खुद को गाजियाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर होना बताया।
युवती के मामा ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। थाना पुलिस तत्काल गाजियाबाद जंक्शन पहुंची और दोनों बहनों को थाने ले आई। थाना प्रभारी का कहना है कि पूछताछ के बाद दोनों को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया है। मंगलवार को मजिस्ट्रेट के सामने उनके बयान दर्ज कराएं जाएंगे। इसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]