cy520520 Publish time Yesterday 16:26

रीवा में कलयुगी पिता पर बेटी को बेचने का गंभीर आरोप, न्याय के लिए दर-दर भटक रही बेबस मां

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/girl-missing-215415-1768906588705.webp

पिता पर लड़की को बेचने का आरोप (प्रतीकात्मक चित्र)



डिजिटल डेस्क, जबलपुर। रीवा जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने अपने ही पति पर 18 वर्षीय बेटी को बेच देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति बेटी को चुपचाप घर से लेकर गायब हो गया है और उसे आशंका है कि उसने बेटी का सौदा कर दिया है।
आधी रात बेटी को लेकर फरार हुआ पिता

पीड़िता के अनुसार, 3 जनवरी की रात उसका पति समर बहादुर साकेत, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है, अचानक उनकी 18 साल की बेटी को साथ लेकर घर से निकल गया। जब महिला ने उसे रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और छुरा लेकर दौड़ाया। जान के डर से महिला अपनी तीन अन्य बेटियों के साथ घर छोड़कर पड़ोसियों के यहां शरण लेने को मजबूर हो गई।
पहले भी बेटी को बेचने का आरोप

महिला का दावा है कि यह पहली घटना नहीं है। करीब पांच साल पहले भी आरोपी पति एक छोटी बेटी को “घुमाने” के बहाने घर से ले गया था, जिसके बाद वह कभी वापस नहीं लौटी। तब से उस बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। महिला को पूरा यकीन है कि पति ने पहले भी अपनी ही बेटी को बेच दिया था और अब दूसरी बेटी के साथ भी वही किया है।

यह भी पढ़ें- जबलपुर में रेलवे ट्रैक पर ‘उतर’ गया विमान! AI से बनी फर्जी रील पर FIR दर्ज, अज्ञात युवक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि जब वह शिकायत दर्ज कराने गढ़ थाना पहुंची, तो पुलिस ने उसकी मदद करने के बजाय उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। महिला के मुताबिक, पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज कर उसे थाने से भगा दिया और घंटों तक रिपोर्ट लिखने में टालमटोल की। बाद में रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई, लेकिन आरोपी की तलाश के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।



महिला ने आवेदन देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। मामला गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। मामले को जांच में लिया गया है।
- प्रतिभा शर्मा, एसडीओपी, मनगवां
Pages: [1]
View full version: रीवा में कलयुगी पिता पर बेटी को बेचने का गंभीर आरोप, न्याय के लिए दर-दर भटक रही बेबस मां

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com