वाराणसी सनकी युवक ने ऑटो चालक की चाकू मारकर की हत्या, कंबल फेंककर सिपाहियों ने दबोचा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/C-516-1-VNS1017-573229-1768907146098-1768907156162.webpसनकी युवक ने ऑटो चालक की चाकू मारकर की हत्या।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर स्थित लाइफ लाइन हास्पिटल के सामने नरिया-भिखारीपुर मुख्य मार्ग पर सनकी युवक ने आटो चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। आटो जैतपुरा थाना अंतर्गत अशोक विहार कालोनी निवासी महेश यादव के नाम से रजिस्टर्ड है, लेकिन मृतक के सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है।
एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी गौरव कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां हमलावर की पहचान नेवादा सुंदरपुर निवासी विष्णु यादव के रूप में हुई तो पुलिस उसके घर पहुंच गई और बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया। इसलिए कि सिरफिरा युवक पुलिस पर भी हमलावर होने लगा था।
एडीसीपी ने बताया कि आटो लाइफ लाइन हॉस्पिटल के ठीक सामने मधुवन लान से खड़ा था। विष्णु यादव आटो चालक के पास पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद उसने गले पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। दोनों में विवाद की स्पष्ट वजह पता नहीं चल पाई है। ऑटो के पास ही बहे खून के बीच एक चाकू का टुकड़ा पड़ा मिला।
हत्यारोपित घटनास्थल से मात्र 200 मीटर दूर स्थित अपने घर पहुंच छिप गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हत्या की सूचना देने संग हमलावर के बारे में भी जानकारी दे दी, जिससे उसकी गिरफ्तारी आसान हो गई। हत्यारोपित विष्णु यादव पुलिस पर भी हमलावर हुआ, जिसके बाद सिपाही उसके ऊपर कंबल फेंककर गिरफ्तार किए।
आरोपित के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। चितईपुर, लंका, भेलूपुर सहित कई थानों की फोर्स पहुंची थी। सीसीटीवी और आरोपित से पूछताछ के बाद स्पष्ट हो पाएगा।
साल भर पहले बहन को घर से भगाया
हत्यारोपित विष्णु यादव के बरे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वह परिवार में किसी से मतलब नहीं रखता था। इसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके व्यवहार के कारण ही स्वजन उसकी शादी भी नहीं कराए। एक वर्ष पहले उसने अपनी बहन ज्योति यादव को पीटकर घर से भगाया तो वह अपना घर आश्रम मदरवां सामनेघाट में रहने लगीं।
Pages:
[1]