गणतंत्र दिवस से पहले घाटी में हाई अलर्ट, शहर के एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर बढ़ाई गई चेकिंग; नागरिकों से सहयोग की अपील
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Jammu-and-Kashmir-Security-1768907491696.webpगणतंत्र दिवस से पहले घाटी में हाई अलर्ट (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी) को देखते हुए श्रीनगर पुलिस हाई अलर्ट पर है। जिले में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को जिले के अलग-अलग ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया।
संबंधित अधिकारियों के मुताबिक, यह तलाशी अभियान श्रीनगर के बाहरी इलाकों जिनमें, टाकनवारी, करनाबल, शालबुग और बख्शीपोरा इलाकों में चलाई गई। यह कदम 26 जनवरी से पहले घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजमों के तहत चलाया गया।
अधिकारी ने कहा कि ये ऑपरेशन नियमित एरिया डोमिनेशन एक्सरसाइज का हिस्सा हैं, जिनका मकसद शांति बनाए रखना और गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है। उन्होंने कहा कि शहर के एंट्री और एग्जिट पाइंट्स पर भी तलाशी बढ़ा दी गई है और श्रीनगर भर में अतिरिक्त सुरक्षा चौकियां बनाई गई हैं।
इस बीच पुलिस ने नागरिकों से चेकिंग के दौरान सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या लावारिस चीज की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को देने की अपील की है।
बता दें, घाटी में गणतंत्र दिवस का सबसे बड़ा समारोह श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जहां राज्य के उपमुख्यमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं और मार्चपास्ट पर सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस को सुचारू ढंग से मनाने के लिए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Pages:
[1]