cy520520 Publish time Yesterday 16:26

A.R.Rahman के सपोर्ट में उतरे इम्तियाज अली, बताया सच- इंडस्ट्री में भेदभाव होता है या नहीं?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/imtiaz-ali-support-a-r-rahman--1768907157103.webp

इम्तियाज अली ने किया ए आर रहमान का समर्थन/ फोटो- Instagram



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान को अपने \“सांप्रदायिक भेदभाव\“ और फिल्म इंडस्ट्री को लेकर दिए गए बयानों के चलते भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान रहमान ने कहा था कि पिछले आठ सालों में फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव आए हैं और अब जो लोग फैसले ले रहे हैं, उनमें क्रिएटिविटी की कमी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बीते कई सालों से उनके पास काम की काफी कमी रही है।

इसी इंटरव्यू में ए.आर.रहमान विक्की कौशल की फिल्म \“छावा\“ पर टिप्पणी करते हुए इसे कथित तौर पर \“बांटने वाली\“ फिल्म बताया था। उनके इस विवादास्पद बयान के बाद कंगना रनौत और जावेद अख्तर जैसी हस्तियों ने उनकी कड़ी आलोचना की है। हालांकि, इन तमाम विवादों के बीच फिल्म \“अमर सिंह चमकीला\“ के निर्देशक इम्तियाज अली ए.आर. रहमान के समर्थन में उतर आए हैं।
ए आर रहमान के सपोर्ट में क्या बोले इम्तियाज अली?

\“रॉकस्टार\“ और \“तमाशा\“ जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशक इम्तियाज अली ने ए.आर. रहमान का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि रहमान के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी तरह का \“सांप्रदायिक भेदभाव\“ नहीं है।

यह भी पढ़ें- 23 साल की उम्र में A R Rahman ने क्यों अपनाया था इस्लाम? पिता के निधन ने बदल दिया था सबकुछ

इंडिया टुडे से खास बातचीत करते हुए इम्तियाज अली ने कहा, “मुझे यकीन नहीं होता कि उन्होंने (ए.आर.रहमान) वैसी टिप्पणियां की होंगी, जैसी उनके नाम लेकर बोली जा रही है। शायद उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उन्होंने अपनी बात उस तरह नहीं कही होगी, जिस तरह उसे पेश किया जा रहा है।इसके अलावा, मुझे ऐसा कोई भी वाकया याद नहीं आता, जहां इंडस्ट्री में सांप्रदायिक भेदभाव या किसी के प्रति बैर रखने का कोई संकेत मिला हो।“

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/20/template/image/a-r-rahman-1768907350141.JPG
इंडस्ट्री में नहीं होता कोई भेदभाव: इम्तियाज अली

इम्तियाज अली ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा “मुझे नहीं लगता कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी तरह का \“साम्प्रादायिक भेदभाव\“ होता है। मैं यहां पर एक लंबे समय से काम कर रहा हूं और मैंने ऐसा कभी भी नहीं देखा है। मैं जिनसे भी मिला हूं, उनमें ए.आर. रहमान हमारी इंडस्ट्री की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक हैं।“

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/20/template/image/imtiaz-ali-support-a-r-rahman-(1)-1768907412182.jpg

ए.आर. रहमान ने उनके कमेंट्स के लिए लगातार मिल रहे हेटरेट के बीच अपनी सफाई पेश की है। इंडिया के प्रति अपना प्रेम बताते हुए, सिंगर ने कहा कि उनका बयान किसी को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से नहीं था।

यह भी पढ़ें- भारत का शुक्रगुजार... A R Rahman ने आलोचनाओं का दिया जवाब, कम्यूनल कमेंट पर मच गया था बवाल
Pages: [1]
View full version: A.R.Rahman के सपोर्ट में उतरे इम्तियाज अली, बताया सच- इंडस्ट्री में भेदभाव होता है या नहीं?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com