deltin55 Publish time 2026-1-20 16:27:08

First Engineering College in India: भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है? 3 बार बदला जा चुका है नाम


Roorkee College: द रुड़की कॉलेज, जिसे अब इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की के नाम से जाना जाता है, भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज है. इसकी स्थापना 1847 में हुई थी, और शुरू में इसे रुड़की कॉलेज कहा जाता था. लेकिन, 1854 में, इसके संरक्षक जेम्स थॉमसन के सम्मान में इसका नाम बदलकर थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग कर दिया गया.

25 नवंबर, 1949 को, थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग को स्वतंत्र भारत के पहले इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के रूप में रुड़की विश्वविद्यालय में बदल दिया गया. 21 सितंबर, 2001 को, भारत सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को IIT में परिवर्तित कर दिया गया.

IIT रुड़की में 21 एकेडमिक डिपार्टमेंट और सेंटर  हैं जो इंजीनियरिंग और वास्तुकला में 12 अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज, इंजीनियरिंग में तीन डुअल डिग्री प्रोग्राम और इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, साइंस, कंप्यूटर और मैथमेटिकल एप्लिकेशन्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में 48 से ज्यादा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स ऑफर करते हैं, साथ ही डॉक्टरेट लेवल पर रिसर्च प्रोग्राम भी प्रदान करते हैं.
          Add Zee News as a Preferred Source
            
            
         
      
      

IIT रुड़की को राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 में आर्किटेक्चर और प्लानिंग कैटेगरी में पहले स्थान पर रखा गया है. इनोवेशन, इंजीनियरिंग, ओवरऑल और रिसर्च कैटेगरी में, IIT रुड़की भी टॉप 10 में शामिल है. इसे NIRF इंजीनियरिंग और इनोवेशन कैटेगरी में छठे स्थान पर, NIRF 2024 ओवरऑल  रैंकिंग में आठवें स्थान पर और NIRF रिसर्च कैटेगरी में नौवें स्थान पर रखा गया है.

https://www.deltin51.com/url/picture/slot3205.gif

ग्लोबल लेवल पर, यह QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 335वें स्थान पर है. QS WUR रैंकिंग में सब्जेक्ट के मुताबिक, इसे 51 से 70 ब्रैकेट में रखा गया है और QS स्थिरता रैंकिंग में, इसे 387वें स्थान पर रखा गया है.

इस बीच, IIT-रुड़की GATE 2025 का रिजल्ट घोषित करेगा. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एक नेशनल लेवल की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज में अलग अलग अंडर ग्रेजुएट लेवल सब्जेक्ट में कैंडिडेट्स की व्यापक समझ का आकलन करने के लिए सालाना आयोजित की जाती है.

MNREGA से IAS तक: ठेकेदार से मजदूरी मांगी, तो उसने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'क्या तुम कलेक्टर हो?'

योग्य उम्मीदवार मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (ME), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) और सीधे पीएचडी प्रोग्राम में IIT, NIT, IIIT और अन्य कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. वे अपने स्कोर का इस्तेमाल अलग अलग PSUs में आवेदन करने के लिए भी कर सकते हैं.
Pages: [1]
View full version: First Engineering College in India: भारत का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज कौन सा है? 3 बार बदला जा चुका है नाम