Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस पर 3000 पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा, 22 और 25 जनवरी को दिल्ली नहीं जाएंगे भारी वाहन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Gurugram-Traffic-(1)-1768908826532.webp

गुरुग्राम गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए पिछले 20 दिनों से शहर में वेरिफिकेशन अभियान जारी है। माहौल को कोई भी अराजक तत्व बिगाड़ने न पाए, इसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। रेलवे स्टेशन स्टेशन, बस स्टैंड, मेट्रो व अन्य जगहों पर जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं कई जगहों पर सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाले मुख्य समारोह और 23 जनवरी को होने वाली फाइनल रिहर्सल के लिए दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को एडवाइजरी जारी की है। इसके लिए 22 जनवरी गुरुवार शाम पांच बजे से शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
गुरुग्राम सीमा में रोकें जाएंगे भारी वाहन

वहीं 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए भी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। इसके तहत 25 जनवरी की शाम पांच बजे से 26 जनवरी की दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहन दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी वाहनों को गुरुग्राम सीमा में ही रोक दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से शाम से ही बेरिकेडिंग की जाएगी। यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी लगाया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारी वाहन ट्रक, हाइवा, डंपर, ट्राला व अन्य वाहन चलाने वाले इस एडवाइजरी के तहत ही अपने वाहन संचालित करें। गुरुग्राम और दिल्ली के बीच सिरहौल, कापसहेड़ा, आया नगर और डूंडाहेड़ा में बेरिकेडिंग की जाएगी।

भारी वाहन हीरो होंडा चौक, शंकर चौक, महरौली बार्डर, सोहना, पटौदी, फरुखनगर, पचगांव केएमपी से डायवर्ट किए जा जाएंगे। जरूरी सेवाओं वाले वाहनों एंबुलेंस, मिल्क वैन, सब्जी की गाड़ियों, फायर ब्रिगेड और एयरपोर्ट जा रही गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा।
कब-कब रहेगी पाबंदी?

22 जनवरी को शाम पांच बजे से 23 जनवरी दोपहर डेढ़ बजे तक फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए है दिल्ली बार्डर पर वाहन रोके जाएंगे।
25 जनवरी शाम पांच बजे से 26 जनवरी दोपहर डेढ़ बजे तक मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह के दिन गुरुग्राम सीमा पर वाहन रोके जाएंगे।
पचगांव से केएमपी डायवर्ट होंगे भारी वाहन

ट्रैफिक डीसीपी डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि जयपुर साइड से हाईवे पर आने वाले भारी वाहनों को पचगांव चेक प्वाइंट पर रोका जाएगा और उन्हें केएमपी एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इससे दिल्ली की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर भीड़ कम होगी। गुरुग्राम शहरी एरिया से निकलने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।
Pages: [1]
View full version: गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस पर 3000 पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा, 22 और 25 जनवरी को दिल्ली नहीं जाएंगे भारी वाहन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com