cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

गुरुग्राम में अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर, नशीले पदार्थों के अड्डों को किया गया ध्वस्त

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Gurugram-News-Update-(19)-1768909436908.webp

सेक्टर 44 में सरकारी जमीन पर बनी अवैध झुग्गियों को तोड़ा गया। सौ. पीआरओ



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस की ओर से अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को एक और बड़ी व प्रभावी कार्रवाई की गई है। सेक्टर 44 में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाई गई झुग्गियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है। यह कार्रवाई अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों पर अंकुश लगाने, नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ऐसे अपराधियों व उनके ठिकानों की पहचान करके विस्तृत खाका तैयार कर रही है, जो अवैध व अनैतिक गतिविधियों के माध्यम से संपत्ति अर्जित करके लगातार अपराधों को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे तत्वों के विरुद्ध उनकी अवैध संपत्तियों को चिन्हित करके नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस थाना सुशांत लोक के क्षेत्र में कन्हई कॉलोनी के नजदीक सेक्टर 44 में लगभग पांच एकड़ सरकारी भूमि (एचएसवीपी) पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाई गई सौ से अधिक झुग्गियों को चिन्हित किया गया। इन झुग्गियों में अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही थी, जिससे क्षेत्र में अपराध को बढ़ावा मिल रहा था।

तथ्यों के आधार पर मंगलवार को डीटीपी अधिकारी आरएस भाट, सुशांत लोक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमन सिंह, सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा की टीम ने एचएसवीपी के अधिकारियों के सहयोग से अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया।
इन अवैध झुग्गियों से नशा बेचने के दर्ज हैं 10 से ज्यादा केस

पुलिस ने बताया कि इन झुग्गियों में पहले में भी एक अपराधी किस्म का आरोपित बंगाल के नादिया का तपस पुरूई उर्फ जगबंधु पुरूई रहता था। आरोपित ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से झुग्गी बना रखी थी व अवैध मादक पदार्थ बेचने, अवैध हथियार रखकर अनुचित लाभ प्राप्त कर रहा था। उस पर 13 से ज्यादा केस दर्ज थे।
Pages: [1]
View full version: गुरुग्राम में अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर, नशीले पदार्थों के अड्डों को किया गया ध्वस्त

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com