LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

राजगढ़ में युवक को बंधक बनाकर पीटा, दाढ़ी खींची, सिर मुंडवाया; Video वायरल, शिकायत करने भटकती रही मां

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/rajgrh-youngman-head-shaved-2154-1768911828143.webp

युवक को बंधक बनाकर की बर्बरता (वीडियो ग्रैब)



डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजगढ़ जिले में एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने और सिर मुंडवाने का मामला सामने आया है। युवक की दाढ़ी भी खींची गई और कैंची से उसके बाल काटे गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है और पीड़ित युवक को बरामद कर लिया है। वायरल वीडियो दिलावरा गांव का बताया जा रहा है।
पुलिस ने पहले मां को टकराया

खिलचीपुर क्षेत्र के ग्राम सेदरा की रहने वाली सरजू बाई ने बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा दुर्गेश पिता फूलसिंह तंवर शुक्रवार को काम पर गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया। बाद में एक परिचित ने उन्हें वीडियो दिखाया, जिसमें बेटे के साथ मारपीट और सिर मुंडवाने की जानकारी मिली। पीड़ित की मां रविवार को एसपी कार्यालय गई, लेकिन वहां से उन्हें राजगढ़ कोतवाली और फिर ब्यावरा देहात थाने का चक्कर लगवाया गया।
वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान

वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने आरोपी लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। राजगढ़ टीआई की टीम खिलचीपुर से पीड़ित युवक को बरामद कर लाई।

यह भी पढ़ें- भोपाल से खाड़ी देशों तक फैला गोमांस तस्करी का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क, समुद्री बंदरगाहों का इस्तेमाल कर बनाया \“सेफ कॉरिडोर\“
चोरी के शक में मारपीट

एसडीओपी खिलचीपुर अरविंद सिंह ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है और गलती से दिलावरा गांव में पहुंच गया था। वहां पर यह नाम पता नहीं बता पा रहा था। ग्रामीणों को शक हुआ कि हो सकता है कि यह कुछ चोरी करने आया हो। इसके आधार पर मारपीट की है। मामले को जांच में लिया है।

एसडीओपी अरविंद सिंह ने कहा कि सभी आरोपी चिन्हित कर लिए गए हैं और उन्हें पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी गई है। पीड़ित युवक और उसकी मां के बयान लिए जा रहे हैं।
पीड़ित की मां का दर्द

सरजू बाई ने कहा, “मेरा बेटा शुक्रवार से लापता था। उसके साथ मारपीट हुई। एसपी कार्यालय और थानों के बीच भटकना पड़ा। हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही।“
Pages: [1]
View full version: राजगढ़ में युवक को बंधक बनाकर पीटा, दाढ़ी खींची, सिर मुंडवाया; Video वायरल, शिकायत करने भटकती रही मां

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com