deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

25 हजार का इनामी बदमाश करनाल STF ने पंचकूला से दबोचा, हरियाणा पुलिस का मोस्ट वांटेड; हत्या और लूट समेत 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Jinda3-1768912686777.webp

इनामी बदमाश राजेंद्र को मेडिकल के अस्पताल लेकर जाती पुलिस।





जागरण संवाददाता, पंचकूला। हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश राजेंद्र उर्फ जींदा को करनाल की एसटीएफ ने पंचकूला-जीरकपुर हाईवे से काबू किया है। वह यहां पर नशे की गोलियां सप्लाई करने के लिए आया था। पुलिस ने उससे हथियार और नशे की गोलियां बरामद की हैं।

राजेंद्र उर्फ जींदा मूल रूप से करनाल के निसिंग का रहने वाला है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि उसके खिलाफ हत्या, लूट, फिरौती, अवैध हथियार और नशा तस्करी के 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और इससे पहले भी वह कई बार जेल की हवा खा चुका है। मगर अब वह कई मामलों में वांछित चल रहा था और पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था।

करनाल एसीपी अमन कुमार और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि बदमाश राजेंद्र उर्फ जीरकपुर-पंचकूला हाईवे पर घूम रहा है। वह किसी को नशे की गोलियों की सप्लाई देने के लिए वहां पहुंचा है और उसके पास हथियार भी है। इस पर सोमवार रात करीब 12 बजे करनाल एसटीएफ टीम मौके पर पहुंची और राजेंद्र उर्फ जींदा को घेर लिया।

खुद को पुलिस से घिरा देखकर वह उसकी जेब में रखी कई गोलियां निकालकर निगल गया। जब तक पुलिस टीम ने उसे काबू किया उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस उसको तुरंत उपचार के लिए सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल लेकर गई। अस्पताल में उपचार कराने के बाद उसको सेक्टर-7 थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया, जहां से उसे पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Pages: [1]
View full version: 25 हजार का इनामी बदमाश करनाल STF ने पंचकूला से दबोचा, हरियाणा पुलिस का मोस्ट वांटेड; हत्या और लूट समेत 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com