cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

AC और स्लीपर का ट्रेन टिकट किया कैंसिल तो कितना कटेगा चार्ज, रिफंड के रूप में मिलेंगे सिर्फ इतने रुपये

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Train-Ticket-Cancel-1768912897709.webp

AC और स्लीपर का ट्रेन टिकट किया कैंसिल तो कितना कटेगा चार्ज, रिफंड के रूप में मिलेंगे सिर्फ इतने रुपये



नई दिल्ली। Train Ticket Cancelation Charge: आज के समय में ट्रेन से करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। इनमें से कोई AC,कोई स्लीपर तो कोई जनरल डिब्बे से सफर करता है। यात्रा करने से पहले हम लोग ट्रेन की टिकट कर लेते हैं। टिकट होने पर आप निश्चिंत होकर यात्रा करते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि किसी कारण हम यात्रा नहीं करते या कर पाते तो ऐसी स्थिति में ट्रेन का टिकट कैंसिल पर रेलवे रिफंड देता है। अब ऐसे में सवाल यह है कि आखिर जब आप ट्रेन का ऐसी या फिर स्लीपर टिकट कैंसिल (Train Ticket Cancelation Charge) करते हैं तो कितना रिफंड मिलता है।
ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कितना मिलेगा रिफंड?

इंडियन रेलवे के AC स्लीपर कैंसिलेशन चार्ज इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप कब टिकट कैंसिल करते हैं। यानी ट्रेवल डेट से कितना पहले आप टिकट कैंसिल करते हैं उसी के हिसाब से आपको रिफंड मिलेगा।

अगर ट्रेन के तय समय से 48 घंटे से ज्यादा पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल किया जाता है, तो AC फर्स्ट क्लास/एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240/- रुपये, AC 2 टियर/फर्स्ट क्लास के लिए 200/- रुपये, AC 3 टियर/AC चेयर कार/AC 3 इकोनॉमी के लिए 180 रुपये, स्लीपर क्लास के लिए 120/- रुपये और सेकंड क्लास के लिए 60/- रुपये। कैंसलेशन चार्ज प्रति यात्री हैं।

अगर कन्फर्म टिकट ट्रेन के तय समय से 48 घंटे के अंदर और 12 घंटे पहले तक कैंसिल किया जाता है, तो कैंसलेशन चार्ज किराए का 25% होगा, जो ऊपर बताए गए क्लॉज में न्यूनतम फ्लैट रेट के अधीन है।

ट्रेन के तय समय से 12 घंटे से कम और चार घंटे पहले तक या चार्ट बनने तक, जो भी पहले हो, किराए का 50% काटा जाएगा, जो न्यूनतम कैंसलेशन चार्ज के अधीन है। ध्यान दें कि चार्ट बनने का समय ट्रेन के ओरिजिन स्टेशन या पिछले चार्ट बनने वाले स्टेशन से चार्ट बनने का समय है।
चार्ट बनने के बाद क्या कैंसिल कर सकते हैं E-Ticket?

चार्ट बनने के बाद ई-टिकट कैंसिल नहीं किया जा सकता। ऐसे मामलों के लिए ऑनलाइन TDR फाइलिंग का इस्तेमाल करें और IRCTC द्वारा दी गई ट्रैकिंग सर्विस के जरिए रिफंड केस का स्टेटस ट्रैक करें।

Source- IRCTC

यह भी पढ़ें- ट्रेन लेट होने पर मिलेगा फुल रिफंड, बस करना होगा ये काम; एक भी रुपया नहीं काटेगा रेलवे
Pages: [1]
View full version: AC और स्लीपर का ट्रेन टिकट किया कैंसिल तो कितना कटेगा चार्ज, रिफंड के रूप में मिलेंगे सिर्फ इतने रुपये

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com