Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

पंजाब की AAP सरकार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने Punjab Kesari अखबार को दी अंतरिम राहत

Punjab Kesari Row: सुप्रीम कोर्ट ने \“पंजाब केसरी\“ अखबार ग्रुप को बड़ी राहत दी है। शीर्ष अदालत ने मंगलवार (20 जनवरी) को निर्देश दिया कि कथित उल्लंघनों के कारण पंजाब राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के बिजली सप्लाई काटने के फैसले के बावजूद पंजाब केसरी अखबार के प्रिंटिंग प्रेस बिना किसी रुकावट के चलते रहेंगे। चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने अखबार की याचिका पर तुरंत संज्ञान लिया। इसमें कहा गया था कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के फैसले से अखबार के कुछ एडिशन के पब्लिकेशन पर असर पड़ेगा।



ग्रुप की ओर से पेश हुए सीनियर वकील मुकुल रोहतगी ने मामले की तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए कहा, “एक आर्टिकल की वजह से हमारा अखबार बंद नहीं होना चाहिए। हमारे प्रेस की बिजली काटी जा रही है।“ सीनियर वकील रोहतगी ने आगे कहा, “मौजूदा सरकार के खिलाफ पंजाब केसरी में छपे एक आर्टिकल की वजह से प्रिंटिंग प्रेस की बिजली सप्लाई काट दी गई है। ग्रुप के होटलों को सील कर दिया गया है... मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं।“



उन्होंने कोर्ट को बताया कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई की थी। लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोई अंतरिम राहत नहीं दी गई है। अखबार ग्रुप की याचिका पर विचार करते हुए बेंच ने कहा, “किसी भी पक्ष के अधिकारों पर बिना कोई असर डाले और मामले की खूबियों पर कोई राय व्यक्त किए बिना, यह निर्देश दिया जाता है कि पंजाब केसरी के प्रिंटिंग प्रेस बिना किसी रुकावट के चलते रहेंगे और अन्य संपत्तियों के संबंध में यथास्थिति बनाए रखी जाएगी।“




संबंधित खबरें
\“मैंने 15 औरतों को मारा नहीं उन्हें मोक्ष दिलाया\“ गोवा में दो महिलाओं की हत्या करने वाले रशियन नागरिक का बड़ा दावा अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 6:21 PM
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी SIR सुनवाई के लिए कोलकाता में हुए पेश, चुनाव अधिकारियों ने क्रिकेटर को भेजा था नोटिस अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 5:33 PM
आवारा कुत्तों के मामले में मेनका गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, जानें क्यों किया कसाब का जिक्र अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 5:22 PM

आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के वकील ने कहा कि ग्रुप को प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया है। पंजाब केसरी अखबार समूह ने राज्य में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर आरोप लगाया है कि कानून लागू करने वाले अधिकारियों द्वारा कई छापों के जरिए उसे निशाना बनाया जा रहा है।



हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब केसरी समूह का समर्थन करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा स्वतंत्र प्रेस के साथ मजबूती से खड़ी रही है। सैनी ने सीमावर्ती राज्य में उग्रवाद के दिनों के दौरान पंजाब केसरी समूह की निष्पक्ष पत्रकारिता की प्रशंसा की। सैनी ने कहा कि इसने दशकों से सत्य, निडरता और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित किया है।



पंजाब केसरी अखबार समूह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा कई छापेमारी के जरिए उसे निशाना बनाया जा रहा है। समूह ने यह भी कहा कि ये सिलसिला तब शुरू हुआ, जब उसने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विपक्ष के आरोपों पर एक निष्पक्ष और संतुलित खबर प्रकाशित की थी।



ये भी पढ़ें- असम के कोकराझार में युवक की हत्या के बाद जबरदस्त हिंसा! आगजनी और विरोध-प्रदर्शन में दो लोगों की मौत, इंटरनेट सस्पेंड



अखबार समूह ने आरोप लगाया कि प्रेस को डराने के मकसद से निशाना बनाकर ये छापे मारे गए। इस बीच, बीजेपी की पंजाब इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। BJP ने आम आदमी पार्टी सरकार पर मीडिया संस्थानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। साथ ही मुख्यमंत्री मान को मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने देने का निर्देश देने का आग्रह किया।
Pages: [1]
View full version: पंजाब की AAP सरकार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने Punjab Kesari अखबार को दी अंतरिम राहत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com