Mohammed Shami: मोहम्मद शमी SIR सुनवाई के लिए कोलकाता में हुए पेश, चुनाव अधिकारियों ने क्रिकेटर को भेजा था नोटिस
Mohammed Shami SIR Row: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मंगलवार (20 जनवरी) को पश्चिम बंगाल में जारी वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के तहत अपनी निर्धारित सुनवाई के लिए कोलकाता में चुनाव अधिकारियों के सामने पेश हुए। एक अधिकारी ने बताया कि शमी दक्षिण कोलकाता के बिक्रमगढ़ इलाके के एक स्कूल में आवश्यक दस्तावेजों के साथ चुनाव अधिकारियों के सामने पेश हुए। सुनवाई पूरी होने के बाद शमी ने पत्रकारों से कहा कि एसआईआर हर किसी की जिम्मेदारी है। इस प्रक्रिया के दौरान सभी को सहयोग करना चाहिए।मोहम्मद शमी ने पत्रकारों से कहा, “कोई समस्या नहीं है। एसआईआर हर किसी का अधिकार है। हम सभी को इस प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है।“ उन्होंने कहा, “मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने (चुनाव अधिकारियों ने) इसे अच्छे से संभाला। मैं पिछले 25 सालों से यहीं रह रहा हूं। अगर वे मुझे दोबारा बुलाते हैं, तो मैं फिर आऊंगा।“
मोहम्मद शमी ने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां पात्र हों, वहां वोट डालना चाहिए। राज्य के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) के ऑफिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शमी द्वारा भरे गए एन्यूमरेशन फॉर्म में कुछ स्थानों पर गड़बड़ियां थीं, जिसके कारण उन्हें सुनवाई के लिए तलब किया गया था। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शमी अपने क्रिकेट करियर के कारण कई सालों से कोलकाता में रह रहे हैं।
संबंधित खबरें
\“मैंने 15 औरतों को मारा नहीं उन्हें मोक्ष दिलाया\“ गोवा में दो महिलाओं की हत्या करने वाले रशियन नागरिक का बड़ा दावा अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 6:21 PM
आवारा कुत्तों के मामले में मेनका गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, जानें क्यों किया कसाब का जिक्र अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 5:22 PM
सीक्रेट एंट्री, 50 पैकेट मैगी और बासमती चावल...12,000 फीट पर आतंकियों ने बनाया था बंकर, मिले ये सामान अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 4:45 PM
वह कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 93 के मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हैं, जो रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। भारतीय तेज गेंदबाज और उनके भाई मोहम्मद कैफ को बंगाल चुनाव आयोग द्वारा सुनवाई के लिए पेश होने का नोटिस जारी किया गया था।
ये भी पढ़ें- असम के कोकराझार में युवक की हत्या के बाद जबरदस्त हिंसा! आगजनी और विरोध-प्रदर्शन में दो लोगों की मौत, इंटरनेट सस्पेंड
निर्वाचन अधिकारी ने कहा, “शमी पहले तय तारीख पर सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हो सके, क्योंकि वह विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने के लिए राजकोट में थे। इसलिए एक नई तारीख दी गई।“ शमी अपने कोच की सलाह पर कम उम्र में ही कोलकाता आ गए थे। बाद में उन्होंने बंगाल के पूर्व रणजी कप्तान और कोच संबरन बंद्योपाध्याय के मार्गदर्शन में बंगाल की अंडर-22 टीम में जगह बनाई।
Pages:
[1]