LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

20 लाख रुपये के ड्रग्स संग तस्कर कौशांबी में गिरफ्तार, सप्लाई मुंबई में करने की थी तैयारी, जा रहा था छिवकी स्टेशन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Kaushambi-Smuggler-Arrested-1768914198430.webp

ड्रग्स की खेप के साथ कौशांबी पुलिस की गिरफ्त में संदीप। सौजन्य : पुलिस मीडिया सेल



जागरण संवाददाता, कौशांबी। मायानगरी मुंबई में ड्रग्स की खेप पहुंचाने जा रहे तस्कर को कोखराज पुलिस ने सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। उसके पास 20 लाख रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद हुई। आरोपित ने बताया कि संत रविदास नगर (भदोही) में केमिकल मिलाकर मिलाकर तैयार की गई ड्रग्स मुंबई के हैंडलर तक पहुंचाने के एवज में उसे अच्छा-खासा पैसा मिलता था। पुलिस ने मंगलवार को तस्कर के खिलाफ लिखापढ़ी कर चालान कोर्ट भेज दिया है।
टेढ़ीमोड़ के पास वाहन की तलाश में खड़ा था तस्कर

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार रात पुलिस को खबर मिली कि मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त एक तस्कर वाहन की तलाश में कोखराज थाने के टेढ़ीमोड़ के समीप खड़ा है। इस पर पुलिस की टीम तत्काल सक्रिय की गई। रात करीब 7:33 बजे टेढ़ीमोड़ से आरोपित को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 147 एमडी ड्रग्स (मिथाइलीन डाइआक्सी एम्फेटामाइन) एमडीएम बरामद हुई। बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपये कीमत आंकी गई है।
कोखराज के भदवां निवासी है तस्कर संदीप कुमार

तस्कर की पहचान कोखराज क्षेत्र के भदवां निवासी संदीप कुमार रजक पुत्र मंगली प्रसाद के रूप में हुई। तस्कर ने बताया कि उसके पिता की मुंबई के पालघर में लांड्री का बिजनेस था। वह अपने स्वजन के साथ 105 बी स्टेला पेट्रोल पंप थाना मानिकपुर जिला पालघर, मुंबई में रहता था। 12वीं तक पढ़े संदीप कुमार ने बताया कि पिछले पांच साल से वह गांजे के नशे का लती है। वर्ष 2023 में पिता को लकवा हो गया। इसके बाद वह लोग 10 नवंबर 2025 को गांव आकर रहने लगे।
छिवकी स्टेशन पर देने के बाद 5 हजार रुपये मिलते

संदीप कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में उसकी मुलाकात विकास उर्फ लवकुश पुत्र विरेंद्र यादव निवासी कटवैना सुंदरवन लक्ष्मी पट्टी जिला संत रविदास नगर से हुई। 15 जनवरी को लवकुश उसे भदोही रेलवे स्टेशन के समीप मिला। लवकुश ने माल प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर किसी को देने के लिए कहा था। इसके एवज में उसे पांच हजार रुपये मिलने थे।
कोखराज थाना प्रभारी बाेले

इस संबंध में कोखराज थाना प्रभारी चंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि एसआइ गणेश कुमार की तहरीर पर आरोपित संदीप कुमार रजत के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया। इसके बाद मंगलवार को उसका चालान कोर्ट भेज दिया गया है।
Pages: [1]
View full version: 20 लाख रुपये के ड्रग्स संग तस्कर कौशांबी में गिरफ्तार, सप्लाई मुंबई में करने की थी तैयारी, जा रहा था छिवकी स्टेशन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com