धामी सरकार का बड़ा एक्शन, BJP के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक को 15 दिन का नोटिस; चलेगा बुलडोजर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/arvind-pandey-1768916725749.webpपूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक अरविंद पांडेय। जागरण आर्काइव
संवाद सहयोगी, गूलरभोज। अतिक्रमण के खिलाफ चल रही राज्य सरकार की मुहिम में अब पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक अरविंद पांडेय का गूलरभोज स्थित निर्माण भी जद में आ गया है। तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस संबंध में उनके गूलरभोज स्थित आवास पर नोटिस तामील कराया।
मंगलवार शाम को तहसील के कानूनगो भगत सिंह व हल्का लेखपाल जितेंद्र कुमार पांडेय के आवास पर पहुंचे। विधायक की गैरमौजूदगी में उनके पुत्र अतुल पांडेय को नोटिस तामील की कार्रवाई की गई। जिसमें उच्च न्यायालय नैनीताल में दायर याचिका 192/2024 (एमएस) सुनील यादव बनाम उत्तराखंड सरकार में पारित आदेश दिनांक 26.12.2024 के अनुपालन में राजकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण की जांच करने पर ग्राम गूलरभोज के खाता संख्या 64,खसरा संख्या 12ग, रकबा 0.158 हेक्टेयर,श्रेणी 5-1नई परती में अवैध अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है।
नोटिस में शीर्ष न्यायालय द्वारा सिविल याचिका संख्या 295/2022 दिनांक 13.11.2024 में पारित आदेश,याचिका संख्या 1294/2020 सिविल में दिनांक 06.11.2024 को पारित आदेश तथा उच्च न्यायालय नैनीताल में दायर याचिका संख्या 192/2024 में दिनांक 26.12.2024 को पारित आदेशों के अनुपालन में 15 दिवस के भीतर उक्त अतिक्रमण को स्वयं हटाने व अन्यथा की दशा में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण ध्वस्त करने की चेतावनी जारी की गई है।
नोटिस तामील की कार्रवाई की भनक लगते ही विधायक के समर्थकों का उनके आवास पर जमावड़ा लग गया। इस संबंध में अतुल पांडेय ने 11साल बाद अतिक्रमण का संज्ञान लेने पर तहसील प्रशासन को साधुवाद दिया,जबकि विधायक पांडेय से उनका पक्ष जानने की तमाम कोशिशों के बाद भी संपर्क नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: देहरादून में अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर, प्लॉटिंग ध्वस्त
यह भी पढ़ें- मेरठ वालों सावधान! घंटाघर तक चलने वाला है बुलडोजर, सामान रखा तो होगा जब्त
Pages:
[1]