लद्दाख के उपराज्यपाल ने किया छठी खेलो इंडिया विंटर गेम्स का शुभारंभ, 1060 खिलाड़ी, एथलीट और कोच ले रहे हैं हिस्सा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Leh-Winter-Games-1768916973151.webpयह तीसरी बार है जब लद्दाख खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन लद्दाख में हो रहा है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विंटर स्पोर्ट्स के प्रमुख केंद्र के रूप में पहचान दिलाने की उम्मीद के साथ लेह में मंगलवार को छठी खेलो इंडिया विंटर गेम्स शुरू हो गए। लद्दाख के उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने खेलों का शुभारंभ किया।
बर्फीले लद्दाख में विंटर गेम्स का जोश सिर चढ़कर बोला। लेह के प्रतिष्ठित नवांग दोरजे स्टोबदान (एनडीएस) स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स आइस हाकी रिंक में देश के 19 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लेकर उत्साह दिखाया।
कुल 17 स्वर्ण पदकों के भाग्य का फैसला होगा
सात दिवसीय खेलो इंडिया विंटर गेम्स में 1060 खिलाड़ी, एथलीट कोच, टेक्निकल स्टाफ के सदस्य, स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे हैं। इस बार खेलो इंडिया विंटर गेम्स के पहले चरण में लद्दाख में आइस हाकी, आइस स्केटिंग के साथ फिगर स्केटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन हो रहा है। इस दौरान कुल 17 स्वर्ण पदकों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें से 15 आइस स्केटिंग के हैं।
खेलो इंडिया विंटर गेम्स के दौरान आइस हाकी के मुकाबले लेह के एनडीएस स्टेडियम व लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित किए जाएंगे। वहीं आइस स्केटिंग के शार्ट व लांग ट्रैक मुकाबले भी एनडीएस स्टेडियम के साथ गुपुख पान्ड में होंगे। वहीं फिगर स्केटिंग के मुकाबले एनडीएस स्टेडियम में होंगे। यह तीसरी बार है जब लद्दाख खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन लद्दाख में हो रहा है।
विंटर गेम्स के उद्घाटन के दौरान उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता के साथ लद्दाख की प्रथम महिला बिंदु गुप्ता, सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर के जीओसी, लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला, लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद कारगिल के मुख्य कार्यकारी पार्षद डा मोहम्मद जाफर अखून, लद्दाख के मुख्यसचिव समारोह आशीष कुंद्रा, डीजीपी मुकेश सिंह, लेह के डिप्टी कमिश्नर रोमिल सिंह डोंक, खेल प्राधिकरण, सेना, आईटीबीपी व यूटी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
विंटर स्पोर्ट्स का दायरा और विस्तृत होगा
उपराज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि लगातार तीसरी बार विंटर खेलों का आयोजन विंटर के आयोजन में लद्दाख की क्षमता सिद्ध करता है। उन्होंने कहा कि लद्दाख अब भारत के शीतकालीन खेलों के उभरते हुए हब के रूप में स्थापित हो चुका है।
विंटर गेम्स में फिगर स्केटिंग को शामिल किए जाने को शीतकालीन खेलों के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार देते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि भविष्य में कर्लिंग जैसे खेल भी इसमें शामिल होने से भारत में विंटर स्पोर्ट्स का दायरा और विस्तृत होगा।
लद्दाख में विश्व स्तरीय खेल ढांचा बनाने की दिशा में प्रयासों पर उपराज्यपाल ने कहा कि एनडीएस स्टेडियम, लेह में 53.58 करोड़ रूपये की लागत से बना आइस हाकी रिंक एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस रिंक पर अब पूरा साल खेल व प्रशिक्षण संभव होगा।
कारगिल में भी आइस हाकी रिंक का निर्माण हो रहा
उन्होंने बताया कि कारगिल में एक ऐसे ही आधुनिक आइस हाकी रिंक का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जहां पहले आइस हाकी व स्केटिंग केवल 2–3 महीनों तक सीमित थी, अब खिलाड़ी पूरे वर्ष अभ्यास कर अपने कौशल व प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार लाएंगे।
उपराज्यपाल ने खेल व पर्यटन के बीच गहरे संबंध को रेखांकित करते हुए क्षेत्र में क्लाइमेट कप फुटबाल, लद्दाख मैराथन व खेलो इंडिया विंटर गेम्स जैसे आयोजनों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मेगा इवेंट रोजगार सृजन, वैश्विक स्तर पर लद्दाख की पहचान व युवाओं को पेशेवर रूप से खेल अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। खेलो इंडिया पहल ने युवाओं के सशक्तिकरण, फिटनेस और खेल उत्कृष्टता को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के केंद्र में रखा है।
लद्दाख की स्मृद्ध संस्कृति ने प्रभावित किया
देश के विभिन्न हिस्सों से लेह पहुंचे खिलाड़ी, एथलीट खेलो विंटर गेम्स के पहले दिन केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की स्मृद्ध संस्कृति से रूबरू हुए। पारंपरिक लद्दाखी परिधान पहने क्षेत्र के कलाकारों ने लद्दाखी लोक संगीत की धुनों पर नृत्य पेश कर सबको प्रभावित कर दिया।
इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने लद्दाख के विभिन्न हिस्सों की कला, संस्कृति का भी प्रदर्शन किया। लेह के एडीएस स्टेडिशम में मंगलवार दोपहर को प्रतिभागी टीमों की रंग-बिरंगी परेड के साथ सेना की लद्दाख स्काउट्स पाइप बैंड की संगीतमय प्रस्तुति से समा बांधा।
इसी बीच उद्घाटन समारोह के दौरान विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों ने विंटर गेम्स को लेकर भारी उत्साह दिखाया। इस दौरान खेलो इंडिया विंटर गेम्स पर बनाया गया एक विशेष वीडियो भी प्रदर्शित किया गया।
आइस हाकी, स्केटिंग में लद्दाखियों ने दम दिखाया
लेह में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के पहले दिन लद्दाखी खिलाड़ियों ने आइस हाकी व आइस स्केटिंग खेलों में दम दिखाया। गेम्स के पहले दिन यूटी लद्दाख व भारतीय सेना की लद्दाख स्काउट्स आइस हाकी प्रदर्शनी मैच में भिड़ी। कड़ी टक्कर वाले इस मुकाबले में कोई भी टीम गोल नही कर पाई।
ऐसे में यह मुकाबला 0-0 के स्कोर के साथ खत्म हुआ। सेना की लद्दाख स्काउट्स में खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी भी लद्दाखी हैं। इसके साथ लद्दाख के युवा स्केटर्स ने भी अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
विंटर गेम्स के पहले दिन लेह के एनडीएस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पहुंचे दर्शकों ने स्थानीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। स्थानीय निवासियों के साथ कई पर्यटक भी विंटर गेम्स देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे।
Pages:
[1]