LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

बेटी पर सोने की तस्करी के आरोप से लेकर वायरल अश्लील वीडियो तक, कर्नाटक के DGP रामचंद्र राव का विवादों से रहा पुराना नाता

कर्नाटक के शीर्ष पुलिस अधिकारी DGP रामचंद्र राव उस समय चर्चाओं और जांच के दायरे में आ गए जब उनके ऐसे वीडियो वायरल हो गए, जिसमें वह ऑफिस के भीतर महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं। उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, यह अधिकारी से जुड़ा कोई पहला और अकेला विवाद नहीं है। वे इससे पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं, जिसमें एक उनकी सौतेली बेटी से जुड़ा है, जो सोने की तस्करी के मामले में जेल में बंद है।



राव 1993 बैच के IPS अधिकारी हैं और वर्तमान में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर तैनात हैं। कई सीनियर पदों पर अपनी सेवाएं देने के बाद वे मई में रिटायर होने वाले थे।



राव की पहली पत्नी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। बाद में उन्होंने एक महिला से दूसरी शादी की, जिनकी बेटी रान्या राव कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री बनीं। रान्या पर सोना की तस्करी के गंभीर आरोप लगे हैं।




संबंधित खबरें
Delhi AQI: दिल्ली-NCR में GRAP-4 की पाबंदियां हटाई गई, एयर क्वालिटी में मामूली सुधार के बाद फैसला अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 7:26 PM
Toll plaza News: अब बिना बैरियर पर रुके ऑटोमैटिक कट जाएंगे पैसे... इस टोल प्लाजा पर शुरू होगा MLFF टोलिंग सिस्टम, ऐसे करेगा काम अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 6:46 PM
\“मैंने 15 औरतों को मारा नहीं उन्हें मोक्ष दिलाया\“ गोवा में दो महिलाओं की हत्या करने वाले रशियन नागरिक का बड़ा दावा अपडेटेड Jan 20, 2026 पर 6:21 PM

रिकवरी का पैसा गायब



अधिकारी से जुड़े शुरुआती बड़े विवादों में से एक 2014 का है, जब वे IGP (साउथ रेंज) के पद पर तैनात थे। यह मामला मैसूरु के येलवाला के पास हुई एक सनसनीखेज घटना से जुड़ा है।



तब कथित तौर पर भारी मात्रा में कैश ले जा रही एक बस को रोका गया था। इसके बाद खबरें आईं कि जब्त किए गए पैसे का एक हिस्सा गायब हो गया है।



राव और दूसरे अधिकारियों पर शक जताया गया और आखिरकार जांच का आदेश दिया गया। इस दौरान, जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही उनका तबादला कर दिया गया। और बाद में आई किसी भी रिपोर्ट में उनका नाम नहीं आया।



चाडचन एनकाउंटर



राव पर एक और आरोप विजयपुरा जिले में हुई तथाकथित चाडचन मुठभेड़ घटना से जुड़ा था। धर्मराज चाडचन से जुड़ी इस मुठभेड़ में हुई हत्या को लेकर विरोधाभासी दावे सामने आए। पुलिस का कहना था कि गिरफ्तारी की कोशिश के दौरान सेल्फ डिफेंस में यह कार्रवाई की गई, जबकि आरोप यह भी है कि राव ने यह एनकाउंटर अपोजिट गैंग के इशारे पर रची गई एक साजिश थी।



CID ​​जांच के आदेश दिए गए और विभाग ने राव से पूछताछ की। अधिकारियों ने उन्हें तलब किया, जो उस समय आईजीपी (उत्तरी रेंज) थे।
Pages: [1]
View full version: बेटी पर सोने की तस्करी के आरोप से लेकर वायरल अश्लील वीडियो तक, कर्नाटक के DGP रामचंद्र राव का विवादों से रहा पुराना नाता

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com