संगम नगरी में आएंगी 27 नई इलेक्ट्रिक बसें, इन रूटों पर चलेंगी, लीडर रोड डिपो में बनेगा चार्जिंग स्टेशन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Electric-Buses-in-Prayagraj-1768917841691.webpप्रयागराज में कई नई इलेक्ट्रिक बसें जल्द आएंगी, इससे यात्रियों को सुविधा होगी और प्रदूषण कम होगा।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। ध्वनि और वायु प्रदूषण से मुक्त इलेक्ट्रिक बसों की संख्या शहर में जल्द ही बढ़ जाएगी। 33 बसों का आवंटन संगम नगरी के लिए हुआ है, जिसमें से छह बसें प्रयागराज पहुंच चुकी हैं, जबकि 27 बसें अगले चरण में आ जाएंगी। यानी शहरियों की यात्रा और बेहतर व आरामदायक तो होगी ही प्रदूषण में थोड़ी ही सही कमी भी आएगी।
लीडर रोड डिपो से बसों का संचालन होगा
इन नई बसों के संचालन के लिए नया चार्जिंग स्टेशन बनेगा। नैनी और प्रयाग डिपो के बाद अब राजापुर में लीडर रोड डिपो में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इस वर्ष की पहली छमाही में ही पांच चार्जिंग मशीनें लग जाएंगी और बसों का संचालन भी डिपो से शुरू हो जाएगा।
वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर रूट पर चलेंगी बसें
रोडवेज के लीडर डिपो कार्यशाला में जगह का चिह्नांकन हो गया है। जमीन रोडवेज की है ऐसे में आवंटन में बाधा नहीं आएगी और निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। अभी शहर में 50 इलेक्ट्रिक बसें नगर निगम सीमा में चल रही हैं। यह नैनी में चार्ज होती है। जबकि 22 इलेक्ट्रिक बसें प्रयाग डिपो से दूसरे शहरों तक जाती हैं, उनकी चार्जिंग प्रयाग डिपो में होती है। उसी क्रम में अब 33 बसों का संचालन लीडर रोड डिपो से होगा। इनका संचालन वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ और कानपुर रूट पर होगा।
एक बार चार्ज में 200 किमी यात्रा करेगी बस
यह चार्जिंग स्टेशन उच्च तकनीक का होगा। यहां बसों को चार्ज करने की गति कई गुना तेज होगी। एक बार फुल चार्ज होने पर वह लगभग सवा दो सौ किलोमीटर यात्रा करेंगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रयागराज परिक्षेत्र को 33 ई बसें आवंटित की गई हैं। उनके लिए जल्द चार्जिंग स्टेशन लीडर रोड डिपो में बनाया जाएगा।
कितना होगा किराया?
इलेक्ट्रिक बसों का किराया वर्तमान में चल रहीं 3x2 और 2x2 सीटर एसी बसों के बराबर होगा। यथा लखनऊ का किराया 357 व 416 रुपये, अयोध्या का 318 व 373 रुपये व वाराणसी का किरया 227 व 263 रुपये प्रस्तावित है।
किस रूट पर चलेगी बस -दूरी
प्रयागराज-वाराणसी -126
प्रयागराज-लखनऊ -200
प्रयागराज-अयोध्याधाम - 184
प्रयागराज-विंध्याचल-मीरजापुर-वाराणसी - 167
Pages:
[1]