Assam Police Recruitment 2026: कॉन्स्टेबल और फॉरेस्ट गार्ड सहित कई पदों पर निकली भर्ती, रजिस्ट्रेशन इस दिन से होंगे शुरू
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/assam-police--1768918582285.webpAssam Police Recruitment 2026: आवेदन इस दिन से शुरू।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम की ओर से फॉरेस्ट गार्ड, सब-ऑफिसर और कॉन्स्टेबल के कुल 2,972 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। जो उम्मीदवार असम में बतौर फॉरेस्ट गार्ड, सब-ऑफिसर या कॉन्स्टेबल के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं। उन उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 22 जनवरी, 2026 से शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर 22 फरवरी, 2026 तक आवेदन कर सकेंगे।
आयु-सीमा
फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। इसके अलावा, सब-ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच निर्धारित है। इसके अलावा, कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही फॉरेस्टर ग्रेड-1 के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
इन स्टेप्स से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
असम पुलिस की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों की सहायता के लिए यहां रजिस्ट्रेशन करने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिसकी मदद से उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
[*]ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.slprbassam.in विजिट करनी होगी।
[*]अब वेबसाइट के होमपेज पर उम्मीदवारों को ASSAM POLICE RECRUITMENT 2026 लिंक पर क्लिक करना होगा।
[*]लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को मांगी गई जानकारी को ध्यान से दर्ज करना होगा।
[*]अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
[*]अंत में फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: Supreme Court Recruitment 2026: लॉ क्लर्क के पदों पर आवेदन आज से शुरू, 7 मार्च को होगी परीक्षा
Pages:
[1]