Porsche डिजाइन वाला ये फोन हुआ लॉन्च, साथ आया एक Air मॉडल; जानें कीमत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Honor-Magic-8-Pro-Air-1768918170978.webpHonor Magic 8 Pro Air और Honor Magic 8 RSR Porsche Design को लॉन्च किया गया है। Photo- Weibo.
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Honor ने शुक्रवार को चीन में अपने जनवरी 2026 लॉन्च इवेंट के दौरान Magic 8 RSR Porsche Design के साथ Honor Magic 8 Pro Air लॉन्च किया। Honor के नए Magic 8 सीरीज के हैंडसेट देश में कंपनी की वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। नया Magic 8 Pro Air चार कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जबकि Magic 8 RSR Porsche Design दो कलर ऑप्शन में मौजूद होगा। Magic 8 RSR Porsche Design क्वालकॉम के ऑक्टा कोर 3nm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस है। दूसरी ओर, Magic 8 Pro Air में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर है।
Honor Magic 8 Pro Air और Honor Magic 8 RSR Porsche Design की कीमत और उपलब्धता
Honor Magic 8 Pro Air की कीमत बेस 12GB+256GB कॉन्फिगरेशन के लिए CNY 4,999 (लगभग 65,000 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले हायर-एंड ऑप्शन की कीमत क्रमशः CNY 5,299 (लगभग 69,000 रुपये) और CNY 5,599 (लगभग 73,000 रुपये) है। वहीं, टॉप-ऑफ-द-लाइन कॉन्फिगरेशन, जिसमें 16GB रैम और 1TB स्टोरेज है, की कीमत CNY 5,999 (लगभग 78,000 रुपये) है।
दूसरी ओर, चीन में Honor Magic 8 RSR Porsche Design की कीमत बेस 16GB+512GB कॉन्फिगरेशन के लिए CNY 7,999 (लगभग 1,04,000 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,17,000 रुपये) है और इसमें 24GB रैम और 1TB स्टोरेज है।
नए Honor Magic 8 सीरीज के हैंडसेट 23 जनवरी को चीन में Honor ऑनलाइन स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Honor Magic 8 Pro Air फेयरी पर्पल, लाइट ऑरेंज, फेदर व्हाइट और शैडो ब्लैक (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, Magic 8 RSR Porsche Design मूनलाइट स्टोन और स्लेट ग्रे (चीनी से अनुवादित) शेड्स में उपलब्ध होगा।
Honor Magic 8 Pro Air के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Honor Magic 8 Pro Air एक फिजिकल और एक eSIM को सपोर्ट करता है। ये फोन Android 16-बेस्ड MagicOS 10 पर चलता है। इसमें 6.31-इंच (1,216x2,640 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 460 ppi पिक्सल डेंसिटी, 1.07 बिलियन कलर, 6,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और HDR कंटेंट के लिए सपोर्ट है। ये फोन ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट से लैस है, जो 4.21GHz की पीक क्लॉक स्पीड ऑफर करता है। इसमें Mali G1-Ultra MC12 GPU, 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
फोटोग्राफी की बात करें तो, Honor Magic 8 Pro Air में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.6) का मेन शूटर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ है। इसमें पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल (f/2.2) का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64-मेगापिक्सल (f/2.6) का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी है। Magic 8 Pro Air में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50-मेगापिक्सल (f/2.0) का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। ये फोन 60 fps पर 4K रेजोल्यूशन तक के वीडियो शूट कर सकता है।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/20/template/image/Magic-8-RSR-Porsche-Design--1768918371604.jpg
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 6.0, NFC, एक USB टाइप-C पोर्ट, BeiDou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और NavIC भी हैं। ऑनबोर्ड सेंसर की लिस्ट में एक एक्सेलेरोमीटर, एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर, सिक्योरिटी के लिए एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक हॉल सेंसर, एक IR ब्लास्टर, एक ई-कंपास, एक जायरोस्कोप, एक ग्रेविटी सेंसर और एक कलर टेम्परेचर सेंसर शामिल हैं। Honor Magic 8 Pro Air में 5,500mAh की बैटरी है जिसमें 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि ये हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस लिए IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है। फोन का डायमेंशन 150.5x71.9×6.1mm है और इसका वजन लगभग 155g है।
Honor Magic 8 RSR Porsche Design के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Honor Magic 8 RSR Porsche Design एक डुअल सिम फोन है जो Android 16-बेस्ड MagicOS 10 पर चलता है। इसमें 6.71-इंच का फुल-HD+ (1,256x2,808 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट, 6,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 1.07 बिलियन रंग और HDR कंटेंट के लिए सपोर्ट है। ये क्वालकॉम के ऑक्टा कोर 3nm स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस है, जो 4.6GHz की पीक क्लॉक स्पीड ऑफर करता देता है। हैंडसेट में Adreno 840 GPU, 24GB तक LPDDR5x अल्ट्रा रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज है।
फोटोग्राफी के लिए Honor Magic 8 RSR Porsche Design में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.6) प्राइमरी शूटर, 50-मेगापिक्सल (f/2.0) अल्ट्रावाइड कैमरा और 200-मेगापिक्सल (f/2.6) पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। फ्रंट में इसमें 50-मेगापिक्सल (f/2.0) सेल्फी कैमरा है। ये 120 fps पर 4K रेजोल्यूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
Honor Magic 8 RSR Porsche Design में 7,200mAh की बैटरी है जिसमें 120W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। ये हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 + IP69 + IP69K-रेटेड है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 6, एक USB टाइप-C पोर्ट, BeiDou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और NavIC का सपोर्ट है। इसका डायमेंशन 161.15x75x8.45mm है और इसका वजन लगभग 239g है।
यह भी पढ़ें: फेकें नहीं! अपने पुराने फोन को बनाएं स्मार्ट CCTV कैमरा; बिना पैसे खर्च किए अपने घर रहेगा सेफ
Pages:
[1]