पिथौरागढ़ में आंगन में खेल रहे 10 साल के बच्चे पर गुलदार ने किया हमला, गांव वालों की बहादुरी से बची जान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/leopard-1768921708062.webpघायल बच्चा जिला अस्पताल में भर्ती, क्षेत्र में दहशत. Concept Photo
जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के नजदीकी जीबी गांव में गुलदार ने सायं सातसीलिंग क्षेत्र के जीबी गांव में गुलदार ने घर के आंगन में खेल रहे एक 10 वर्षीय बच्चे प्रकाश बिष्ट पर हमला कर दिया। गांव के युवाओं के हल्ला मचाए जाने से गुलदार बच्चे को छोड़ कर जंगल की तरफ भाग गया।
मंगलवार सायं को प्रकाश 10 वर्ष घर के आंगल में खेल रहा था । इसी दाौरान घात लगाए गुलदान ने उसे दबोचा ओर जंगल की ओर भागने लगा। इसी दौरान गांव के युवकों ने हल्ला मचा दिया इससे सकपकाया गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। गांव के लोग बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल लाये। इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक अमन आलम ने बताया कि बच्चे का उपचार किया जा रहा है। बच्चों के सिर मुंह आदि जगहों पर गहरे घाव है।
बच्चे के पिता मानसिंह और माता क्षेत्र में ही मजदूरी करते हैं। यह परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। बताया गया है कि बच्चा सातसिलिंग प्राइमरी स्कूल में कक्षा 3 में पड़ता है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन दरोगा कैलाश ग्वासीकोटी, वन बीट अधिकारी किरन नगरकोटी, मनोज ज्याला ने अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हाल जाना।
नगर और आसपास के क्षेत्र में इन दोनों गुलदार काफी सक्रिय हैं। गत रविवार को गुलदार नगर की घनी आबादी वाले खड़कोट क्षेत्र में घुस गया था। वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे टैकुलाइज कर आबादी से बाहर निकाला था।
यह भी पढ़ें- उतरकाशी में कुत्ते की गर्दन दबोचे हुए कैमरे में कैद हुआ गुलदार, वीडियो इंटरनेट में हो रहा वायरल
यह भी पढ़ें- पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक, एहतियातन 30 स्कूलों में दो दिन बढ़ा अवकाश
Pages:
[1]