deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

बहराइच में 16 मकानों पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर घर बनाकर 20 साल से रह रहे थे लोग

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/C-517-1-LKO1448-432763-1768922060179.webp



संवाद सूत्र, नानपारा (बहराइच)। नानपारा इलाके में तालाब व खलिहान की जमीन पर बने 16 मकानों पर मंगलवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। करीब दो दशक से सरकारी जमीनों पर ग्रामीणों का कब्जा रहा। कब्जा हटने से खाली पांच बीघा जमीन को जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है। न्यायालय के निर्देश पर प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य कब्जेदारों में दहशत है।

नानपारा तहसील ग्राम इमामनगर गड़रहवा में गाटा संख्या: 280 रकबा 0.1900 की जमीन राजस्व अभिलेख में खलिहान के नाम दर्ज है। इसके अलावा गाटा संख्या 68 रकबा 0.154 तालाब के नाम दर्ज है। एसडीएम ने बताया कि खलिहान की जमीन पर गांव के ग्रामीणों ने मकान बनाकर कब्जा कर लिया। सरकारी जमीन पर कुल 16 लोगों ने अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण करवा लिया था। इसके लिए सभी को नोटिस दी गई। बावजूद इसके कब्जा नहीं हटा। जिस पर न्यायालय के आदेश पर दोपहर में बुलडोजर कार्रवाई कर सभी कब्जे को ध्वस्त करवा दिया गया।

पुलिस और एसएसबी जवानों की मौजूदगी में कब्जा हटवाया गया। एसडीएम ने बताया कि खलिहान व तालाब की जमीन से पांच बीघा जमीन खाली हुई है। जिसे कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह सभी 20 वर्ष से जमीन पर कब्जा जमाए हुए थे। इस दौरान नायब तहसीलदार अक्षय पांडेय, नवाबगंज थानाध्यक्ष रमाशंकर यादव, राजस्व निरीक्षक सनाउल्लाह, लेखपाल मौजूद रहे।




नवाबगंज इलाके में सरकारी जमीन से कब्जा हटवाया गया है। अब ग्रामीणों ने कब्जे का प्रयास किया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। सरकारी जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है।- मोनालिसा जौहरी, एसडीएम नानपारा
Pages: [1]
View full version: बहराइच में 16 मकानों पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर घर बनाकर 20 साल से रह रहे थे लोग

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com