Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

Patna News: सड़क किनारे मिला नवजात का सिर, शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश जारी; इलाके में सनसनी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Patna-Police-1768922497090.webp

सड़क किनारे मिला नवजात का सिर, शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)



जागरण टीम, पटना। नदी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क किनारे दो से तीन माह के नवजात का कटा हुआ सिर मिला है। यह भयावह दृश्य देखकर आसपास की भीड़ भी सिहर उठी। घटनास्थल पर ग्रामीण एसपी कुंदन कुमार, फतुहा डीएसपी अवधेश कुमार, नदी थानाध्यक्ष शंकर कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी पहुंच थे।

नवजात के सिर को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा दिया है। घटनास्थल को सुरक्षित किया गया। आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची थी, जो खून के नमूने एवं अन्य साक्ष्य को एकत्रित की। नवजात के शरीर के दूसरे हिस्से की खोजबीन में जुटी पुलिस श्वान दस्ता से भी मदद ले रही है।

मामले में नदी थाना में धारा 103(1)/238 भारतीय न्याय संहिता 2023 दर्ज किया गया है। ग्रामीण एसपी ने बताया बताया कि एफएसएल की टीम को मौके पर भेजा गया था। पूरे मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है, जो सभी बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है।

सोमवार की शाम करीब छह बजे नदी थाना पुलिस को सूचना मिली कि कच्ची दरगाह सेन्ट्रल बैंक के पास एक मसाला दुकान के सामने सड़क किनारे दो-तीन माह के नवजात का सिर पड़ा है। ग्रामीण एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष ने तत्काल पुलिसकी एक टीम को घटनास्थल भेजा, जहां शिशु का सिर पाए जाने की सूचना सत्यापित हुई।

घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे तत्काल हटाकर इलाके को सील कर दिया गया। इस संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और शिशु की पहचान का प्रयास किया गया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी।

श्वान दस्ता और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। काफी देर तक खोजबीन के बाद जब नवजात के शरीर के दूसरे हिस्से की बरामदगी नहीं हुई, तब पूरे मामले की जांच के लिए एसडीपीओ फतुहा-01 के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की गई है।
लापता बच्चों के डाटा का मिलान कर रही पुलिस

घटना के पुलिस द्वारा नवजात के कटे हुए सिर से पहचान के लिए जिले के सभी थानों को वायरेलस के जरिए अलर्ट किया है। इसके साथ ही शिशु की पहचान के लिए एक वर्ष की अवधि के भीतर लापता हुए बच्चों का डाटा मिलान किया जा रहा है। इसके साथ ही पड़ोसी जिले के पुलिस प्रशासन को भी इस संबध में सूचित किया गया है।
तकनीकी इनपुट से मामले तह तक पहुंचने का प्रयास

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी इनपुट की मदद से मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद से कई तरह की चर्चाएं है।

सवाल उठ रहा है कि शिशु का कटा सिर सड़क किनारे किसने फेंका? अगर हत्या हुई तो शरीर का बाकी हिस्सा कहां है? यह घटना इन सवालों के साथ ही कई और तरह की आशंका पैदा कर रही है।
पटना पुलिस ने लोगों से भी मांगी मदद

पटना पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि आपके पास इस घटना या लापता बच्चे के संबंध में कोई जानकारी हो, तो तुरंत जजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
Pages: [1]
View full version: Patna News: सड़क किनारे मिला नवजात का सिर, शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश जारी; इलाके में सनसनी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com