स्कूलों में रसोइयों से झाड़ू-पोछा नहीं; MDM निदेशक ने सभी प्रधानाध्यापकों को दी सख्त हिदायत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/MDM-1768922456472.webpरसोई का काम ही रसोइया के जिम्मे रखने का निर्देश। सांकेतिक तस्वीर
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों से मध्याह्न भोजन से संबंधित कार्यों के अलावा कोई और कार्य नहीं लिये जाएंगे।
इससे संबंधित निर्देश मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र द्वारा प्रधानाध्यापकों को दिया गया है। इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि इसके पहले भी मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय द्वारा 19 मार्च, 2018 को सभी जिलों को स्पष्ट आदेश दिया गया था कि अपने स्तर से प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश दें कि रसोइयों से स्कूलों में सम्मानजनक व्यवहार करें।
रसोइया संघ ने की थी शिकायत
उनसे मध्याह्न भोजन के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नहीं लिये जाएं। निर्देश में नाराजगी जताते हुए कहा गया है कि इसके बावजूद बिहार राज्य मध्याह्न भोजन रसोइया संघ के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है ।
संघ ने बताया है कि विद्यालयों में रसोइया-सह- सहायकों से मध्याह्न भोजन बनाने, बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाने और बर्तन की साफ-सफाई आदि के अतिरिक्त विद्यालय की साफ-सफाई जैसे विद्यालय के प्रांगण, विद्यालय के कमरा में झाडू लगवाने और शौचालय की साफ-सफाई जैसे कार्य लिये जा रहे हैं।
उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जा रहा है। इसके मद्देनजर जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर से प्रधानाध्यापकों-प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दें।
उन्हें कहें कि विद्यालयों में रसोइया व सहायकों से मध्याह्न भोजन बनाने, बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाने और बर्तन की साफ-सफाई के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नहीं लें तथा उनसे सम्मानजनक व्यवहार करें।
Pages:
[1]