Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

डूबने से हुई इंजीनियर युवराज की मौत के विरोध में उतरे लोग, बचाव दल पर लापरवाही का आरोप; शहरभर में कैंडल मार्च

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/yuvraj-candle-march-1768922558525.webp

इंजीनियर की मौत के मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। जागरण



जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सेक्टर 150 में नाकाम सिस्टम की वजह से पानी में डूबे साॅफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। एसडीआरएफ, दमकल विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा आक्रोश जाहिर किया गया।

इस मामले में मौके पर मौजूद बचाव दल के रूप में मौजूद रहे कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। सेक्टर अल्फा दो के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष भाटी ने कहा कि ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

प्राधिकरण के सीईओ हटाए जाने से कोई समस्या का समाधान नहीं हो जाएगा। जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के जिम्मेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार सिर्फ घटना होने के बाद कुछ दिनों के लिए जागते हैं, थोड़े दिन बाद फिर से सो जाते हैं। जिम्मेदारों को ऐसी घटनाओं से सबक लेना चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ प्रदेश सरकार को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए, जो अधिकारियों के बीच लापरवाही करने वाले अधिकारियों के सबक बन सके। इससे लोगों की समस्याओं का समाधान अधिकारी समय से करेंगे। विरोध करने वालों में मंजीत खारी, जितेंद्र, लकी चौधरी, हर्ष, ललित, अमन, मनवीर नागर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- लापरवाही की भेंट चढ़ गया युवराज! खुला नाला, गायब बैरिकेडिंग और देर से रेस्क्यू; क्यों फेल हुआ नोएडा का सिस्टम?
Pages: [1]
View full version: डूबने से हुई इंजीनियर युवराज की मौत के विरोध में उतरे लोग, बचाव दल पर लापरवाही का आरोप; शहरभर में कैंडल मार्च

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com