साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी को मिला एक और स्टॉपेज, 1 मिनट तक इस स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Sahibganj-Danapur-Intercity-1768924268699.webpशिवनारायणपुर में एक मिनट के लिए रुकेगी साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। 13235/36 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी का बुधवार से शिवनारायणपुर स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाएगा। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में एक मिनट का स्टॉपेज दिया गया है।
13235 अप साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी दोपहर 3.46 बजे शिवनारायणपुर स्टेशन पहुंचेगी और 3.47 बजे निकल जाएगी।
वहीं, 13236 डाउन में दानापुर से साहिबगंज जाने के क्रम में यह ट्रेन दोपहर 12.33 बजे शिवनारायणपुर पहुंचेगी और 12.34 बजे रवाना हो जाएगी। इस पर ठहराव होने से यात्रियों को सुविधा होगी।
मालदा एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि बुधवार को ही शिवनारायणपुर स्टेशन पर ट्रेन का उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया है।
भागलपुर सांसद ने रेल सेवाओं से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया
दूसरी ओर, आसनसोल में आयोजित रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में भागलपुर के माननीय सांसद अजय कुमार मंडल और बांका सांसद गिरधारी यादव ने भाग लिया। बैठक में अजय मंडल ने भागलपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत मालदा रेल मंडल में आने वाले रेलवे स्टेशनों एवं रेल सेवाओं से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया।
सांसद ने सभी रेलवे स्टेशनों पर नागरिक सुविधाओं की बहाली, आवश्यक ट्रेनों के संचालन व ठहराव, एफओबी, आरओबी, अंडरपास के निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण मांगें रेल अधिकारियों के समक्ष रखीं। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने सभी मांगों पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान सांसद अजय मंडल ने भीखनपुर गुमटी संख्या एक व 2 पर अंडरपास स्वीकृत किए जाने पर डीआरएम, मालदा का आभार व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की।
सांसद द्वारा भागलपुर–साहेबगंज एवं जमालपुर–भागलपुर के बीच नई पैसेंजर ट्रेनों के संचालन, भागलपुर–बेंगलुरु अंग एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन चलाने, प्रमुख ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने, मुरारपुर व लैलख में रेल ओवर ब्रिज निर्माण, मुरारपुर स्टेशन की लंबित समस्याओं के समाधान तथा भागलपुर को अलग रेल मंडल का दर्जा दिए जाने की मांग भी प्रमुखता से रखी गई।
सांसद ने भागलपुर क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और सुलभ रेल सुविधा बढ़ाने के लिए मांग की है। बैठक में संसदीय समिति की बैठक में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर, मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता व आसनसोल डीआरएम सहित रेलवे के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।
Pages:
[1]