Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

Meerut News: फ्रिज का कंप्रेशर फटने से मकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Fire-(1)-1768925277006.webp



जागरण संवाददाता, मेरठ। शताब्दी नगर सेक्टर-4सी में एक मकान की दूसरी मंजिल पर फ्रिज का कंप्रेशर फटने से आग लग गई। आग से दूसरी मंजिल पर रखा पूरा सामान जल गया। घटना के दौरान परिवार बाजार में गया हुआ था। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर सेक्टर-4सी में कुसुम त्यागी का दो मंजिला मकान है। प्रथम तल पर कुसुम त्यागी परिवार संग रहती हैं और दूसरी मंजिल पर प्रभात अपनी पत्नी चित्रा देवी, बेटे वेदांत व बेटी निकिता के साथ किराये पर रहता है। प्रभात स्पोर्ट्स कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है।

मंगलवार दोपहर को प्रभात परिवार के साथ बाजार गया हुआ था। इसी दौरान कमरे में रखे फ्रिज का कंप्रेसर फट गया। जिससे पूरे कमरे में आग लग गई। आग से वाशिंग मशीन, इनवर्टर, बैट्रा, चारपाई और सभी कपड़े जलकर राख हो गए। कमरे से धुंए को निकलते देख पड़ोसियों ने शोर मचाया।

शोर सुनकर कुसुम त्यागी घर से आई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ की दो गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कमरे के बराबर में बनें रसोईघर में दो सिलिंडर रखे हुए थे। यदि आग रसोईघर तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रभात ने आग से करीब दो लाख रुपये का नुकसान होना बताया है।
Pages: [1]
View full version: Meerut News: फ्रिज का कंप्रेशर फटने से मकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com