deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

TCS- Infosys ने दी अमेरिका को टक्कर! दुनिया की सबसे ताकतवर IT कंपनियों की लिस्ट में ये 8 भारतीय

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/TCS,-Infosys-Top-Global-Brand-Rankings-1768925131560.webp

वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाओं के क्षेत्र में भारतीय कंपनियों का दबदबा कायम है। (AI फोटो)



नई दिल्ली। वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवाओं के क्षेत्र में भारतीय कंपनियों का दबदबा कायम है। ब्रांड फाइनेंस की नवीनतम रिपोर्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस ने क्रमशः दुनिया के दूसरे और तीसरे सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांड के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक आईटी रैंकिंग में भारत और अमेरिका बहुत करीब खड़े हैं।

टॉप 25 आईटी सेवा कंपनियों की सूची में इन दोनों देशों की आठ-आठ कंपनियां शामिल हैं। दुनिया की अग्रणी आईटी कंपनियों के ब्रांड मूल्य और मजबूती पर नजर रखने वाली रिपोर्ट कहती है कि एक्सेंचर 42.2 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ लगातार आठवें साल दुनिया का सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांड चुना गया है। टीसीएस 2026 में 21.2 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ लगातार पांचवें वर्ष दुनिया का दूसरा सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांड रहा।

रिपोर्ट के मुताबिक, टीसीएस को प्रशंसा और विश्वसनीयता जैसे प्रमुख मानकों पर बेहद मजबूत स्कोर मिला है, जो इसे एक भरोसेमंद और विश्वसनीय कारोबारी साझेदार के रूप में स्थापित करता है। ब्रांड पर विचार और अनुशंसा के मामले में भी कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा, जो दीर्घकालिक ग्राहक विश्वास बनाए रखने की क्षमता दर्शाता है। इन्फोसिस 16.4 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ दुनिया का तीसरा सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांड रहा। यह बीते छह वर्षों में 15 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि दर के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाला आईटी सेवा ब्रांड भी रहा है।

रिपोर्ट में इन्फोसिस को 100 में से 86.8 के स्कोर के साथ दनिया का तीसरा सबसे मजबूत आईटी सेवा ब्रांड बताया गया है। इस सूची में भारतीय आईटी कंपनियां एचसीएल टेक और विप्रो भी शीर्ष 10 की सूची में शामिल रहीं, जबकि टेक महिंद्रा 12वें स्थान पर कायम रही।

इसके अलावा, एलटीआईमाइंडट्री, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने भी शीर्ष 25 की सूची में जगह बनाई। रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 में दुनिया की शीर्ष 25 आईटी सेवा कंपनियों का संयुक्त ब्रांड मूल्य 167.2 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। इस सूची में आईबीएम कंसल्टिंग, कैपजेमिनी, एनटीटी डेटा, कॉग्निजेंट, ईपीएएम और जेनपैक्ट जैसी वैश्विक कंपनियां भी शामिल हैं।

ट्रंप को झटके पर झटका! \“मदर ऑफ ऑल डील्स\“ की ओर भारत-यूरोप; धरा रह जाएगा Trump Tariff, बनेगा इतना बड़ा बाजार!
Pages: [1]
View full version: TCS- Infosys ने दी अमेरिका को टक्कर! दुनिया की सबसे ताकतवर IT कंपनियों की लिस्ट में ये 8 भारतीय

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com