Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, 25 जनवरी तक नहीं किया ये काम तो फिर नहीं मिलेगा मौका

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/UPMSP-1768925545195.webp



जागरण संवाददाता, मेरठ। वर्ष-2026 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के विषय से लेकर जन्म तिथि समेत अन्य विवरणों में त्रुटियों को संशोधित कराने का एक और मौका दिया गया है। परिषद के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने आगामी 25 जनवरी तक संशोधन के लिए संबंधित अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। यह परीक्षाएं आगामी 12 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा के बाद हर साल बड़ी संख्या में बोर्ड परीक्षार्थी परेशान रहते हैं, क्योंकि उनके प्रमाणपत्रों के विभिन्न विवरणों में त्रुटियां रह जाती हैं। जिससे वे क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय में चक्कर लगाते हैं।

बोर्ड परीक्षार्थियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए परिषद ने परीक्षा से पहले अंतिम मौका दिया है। इसके लिए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के विवरणों में त्रुटियों के निवारण के लिए सभी अभिलेख 25 जनवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश सभी प्रधानाचार्यों को दिए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्धारित तिथि के उपरांत कार्यालय में कोई प्रकरण प्राप्त नहीं किया जाएगा। कार्यालय से से यह विवरण आगामी 31 जनवरी तक क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।

यह हो सकेगा संशोधन
विद्यार्थी का विवरण रिस्टोर किया जाना, विवरण डिलीट किया जाना, विद्यार्थी के नाम अथवा माता-पिता के नाम की वर्तनी में त्रुटि, विषय व वर्ग में संशोधन, जन्म तिथि में संशोधन व जेंडर संशोधन व जाति संशोधन शामिल है।

उपलब्ध कराने रहेंगे आवश्यक प्रपत्र
रिस्टोर के लिए प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित आवेदन पत्र, पंजीकरण प्रपत्र, कक्षा 9 वीं अथवा 11 वीं के पंजीकरण कार्ड की प्रतिलिपि, कोषागार में जमा शुल्क की प्रति, नामावली 10-12 उपस्थिति पंजिका की प्रति, परीक्षार्थी का पहचान पत्र व रिस्टोर का कारण।
Pages: [1]
View full version: यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, 25 जनवरी तक नहीं किया ये काम तो फिर नहीं मिलेगा मौका

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com