Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

इंजीनियर युवराज की मौत से टूटी प्राधिकरण की नींद, ग्रेटर नोएडा में जांच रहे सड़क सुरक्षा; 48 संवेदनशील जगहों की पहचान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Death-point-1768925908763.webp

सीईओ को निवासियों ने छह मई 2025 को दी शिकायत में इस डेथ प्वाइंट की शिकायत नक्शे के साथ की थी।



जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी अपना अमला उतार दिया है। सड़कों पर सुरक्षा उपायों को और बेहतर बनाने के लिए अभियान छेड़ दिया है। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और प्रेरणा सिंह ने मंगलवार रको नालों पर बने पुलों का निरीक्षण किया और रेलिंग को और दुरुस्त करने, रेफ्लेक्टर, कैट्स आई आदि सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
नोएडा के नालों पर बने पुलों का निरीक्षण किया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सड़कों पर आवागमन और सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा उपायों को दुरुस्त करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडा के नालों पर बने पुलों का निरीक्षण किया।
बिल्डर को अधिक बेरिकेटिंग के निर्देश दिए

दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने सेक्टर गामा वन और पी-3 के पास बनी पुलिया पर सड़क सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। रेलिंग को अधिक मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेफ्लेक्टर लगाने, कैट्स आइ आदि लगाने को कहा है। एसीईओ ने सेक्टर पाई वन में बिल्डर प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। बिल्डर को अधिक बेरिकेटिंग के निर्देश दिए।

दोनों एसीईओ ने सेक्टर स्वर्णनगरी में रोड के किनारे नालियों पर टूटे स्लैब को दुरुस्त करने को कहा है। इसके अतिरिक्त सेक्टर पी-1 स्थित सिटी सेंटर और शगुन मार्ट का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। वरिष्ठ प्रबंधक मनोज सचान, वरिष्ठ प्रबंधक रतिक और प्रबंधक संध्या सिंह भी दोनों के सीईओ के निरीक्षण के दौरान साथ रहे।
आठों टीमों ने 48 जगहों को चिन्हित कर बढ़ाए सुरक्षा उपाय

प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह के नेतृत्व में परियोजना विभाग के आठों वर्क सर्किल की टीमें भी शहर में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए जुटी है। टीम अपने क्षेत्र में ब्लैक स्पाट, सड़क हादसों के लिए संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने में जुटीं हैं। महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि मंगलवार को सभी 8 टीमें सड़क दुर्घटना के लिहाज से संवेदनशील 36 जगहों को चिह्नित किया है। महाप्रबंधक खुद भी डीएससी रोड, सूरजपुर, केंद्रीय विहार आदि जगहों पर 12 स्थान चिह्नित किए। उन्होंने बताया कि इन सभी जगहों पर जरूरत के हिसाब से स्लैब डालने, कर्व बनाने, मिट्टी भरवाने, रेलिंग को मजबूत करने, रेफ्लेक्टर, कैट्स आई आदि सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के कार्य किए जा रहे हैं।
दुर्घटना संभावित जगहों की सूचना इन नंबरों पर दें

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक प्रोजेक्ट एके सिंह ने ग्रेटर नोएडावासियों से भी अपील की है कि अगर किसी क्षेत्र में दुर्घटना संभावित जगह दिखे तो प्राधिकरण को सूचना अवश्य दें। इसके लिए वर्क सर्किल प्रभारियों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।

[*]वर्क सर्किल-1, प्रभात शंकर, 9560608490
[*]वर्क सर्किल-2, नरोत्तम सिंह, 9205691111
[*]वर्क सर्किल-3, राजेश कुमार निम, 8130770146
[*]वर्क सर्किल-4, राजेश कुमार निम, 8130770146
[*]वर्क सर्किल-5, रतिक, 9205691275
[*]वर्क सर्किल-6, सन्नी यादव, 8810703078
[*]वर्क सर्किल-7, नरोत्तम सिंह, 9205691111
[*]वर्क सर्किल-8, नागेंद्र सिंह, 9415726716


यह भी पढ़ें- उस रात NDRF डूबते इंजीनियर युवराज के लिए जुटा न सकी एक रस्सी, अब अफसरों की सुरक्षा में बिछाया रस्सियों का जाल
Pages: [1]
View full version: इंजीनियर युवराज की मौत से टूटी प्राधिकरण की नींद, ग्रेटर नोएडा में जांच रहे सड़क सुरक्षा; 48 संवेदनशील जगहों की पहचान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com