रायबरेली में सड़क हादसों में किशोरी समेत तीन की मौत, चार लोग घायल
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/C-438-1-LKO1419-434551-1768925968349-1768925979386.webpजागरण टीम, रायबरेली। सड़क हादसों में किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। इनमें डलमऊ में सड़क पर घायल पड़े युवक को पीछे से आ रहे डंपर ने रौंद दिया, जबकि शिवगढ़ में ट्रैक्टर ने किशोरी को टक्कर मार दी। डलमऊ में नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह समझा कर उन्हें शांत कराया। उधर, सोमवार की देर रात लालगंज में युवक की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, लखनऊ ले जाते समय उसने भी दम तोड़ दिया।
डलमऊ प्रतिनिधि के अनुसार राधा बालमपुर गांव निवासी संदीप और प्रदीप बाइक से मुराई बाग जा रहे थे। रायबरेली मार्ग पर चौदह मील स्थित रामबक्स सिंह स्मृति शिक्षा निकेतन स्कूल के पास उनकी बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक घायल होकर सड़क पर गिर गए।
इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने सड़क पर पड़े प्रदीप को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवारजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव सड़क पर रखकर मार्ग जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने झाड़ियां लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया, जिससे घंटों यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी और नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह के समझाने के बाद लोग शांत हुए, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका और मार्ग पर आवागमन बहाल हुआ। क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीसी फुटेज की जांच कराई जा रही है।
शिवगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार पंडित का पुरवा मजरे गुमावां निवासी लक्ष्मी अपनी सहेली के बर्थडे पार्टी में शामिल होने बसंतपुर सकतपुर जा रही थीं। कोनी गांव के पास सामने से गन्ना लेकर आ रहे ट्रैक्टर ने किशोरी की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लाेग गुमावां चौकी पर एकत्रित हो गए और ट्रैक्टर चालक के पकड़े जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से मना कर दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारी उन्हें समझाकर शांत कराया।
थानाध्यक्ष का कहना है कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है, चालक की तलाश की जा रही है। लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार मूलरूप से सराय कुर्मी गांव निवासी रामलखन वर्मा का घर मलपुरा गांव में भी बना है, यहां ट्रैक्टर एजेंसी संचालित है। उनका इकलौता पुत्र दीपक सोमवार की रात पंडित का पुरवा गांव से मलपुरा आ रहा था। बेहटा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में चली गयी। गंभीर रूप से घायल दीपक को सीएचसी से जिला अस्पताल फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
गदागंज : लल्ली की चक्की चौराहे पर ऊंचाहार की ओर जा रहे ई-रिक्शा में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। घटना में ई-रिक्शा पर सवार धमधमा निवासी मोहम्मद नफीस, मोहम्मद हसीन व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया।
Pages:
[1]