एलन मस्क की एक और बड़ी छलांग, SpaceX ने अंतरिक्ष में भेजे 29 नए स्टारलिंक सैटेलाइट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/SpaceX-launches-29-Starlink-satellites-1768925690307.webpSpaceX Falcon 9 रॉकेट ने 29 Starlink सैटेलाइट लॉन्च किया है। Photo- SpaceX.
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। SpaceX Falcon 9 रॉकेट फ्लोरिडा से 29 Starlink सैटेलाइट लॉन्च करने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। ये लॉन्च फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन के कॉम्प्लेक्स 40 से किया गया, जहां सैटेलाइट्स के इस नए बैच को रविवार यानी 18 जनवरी, 2026 को शाम 6:31 बजे EDT पर लो अर्थ ऑर्बिट में भेजा गया। इन सैटेलाइट्स को भेजकर, SpaceX ने ये पक्का किया कि वह लॉन्च की अपनी लगातार सीरीज को बनाए रखे और ग्लोबल सैटेलाइट नेटवर्क में अपनी संख्या बढ़ाए।
मिशन डिटेल्स और बूस्टर रिकवरी
SpaceX के मुताबिक, Falcon 9 का ऊपरी स्टेज लॉन्च के लगभग 9 मिनट के भीतर अपने शुरुआती पार्किंग ऑर्बिट में पहुंच गया। लॉन्च के तुरंत बाद, स्टेज ने प्लान किए गए कोस्ट फेज की शुरुआत की और अपने मर्लिन इंजन के दूसरे बर्न से पहले डिप्लॉयमेंट के लिए तैयारी सुनिश्चित की। साथ ही, इस लॉन्च के साथ, Falcon 9 फर्स्ट स्टेज (B1080) ने अपनी 24वीं सफल री-फ्लाइट रिकॉर्ड की। इसके अलावा, बूस्टर ने प्रोपल्सिव लैंडिंग की, जिसमें उसने अटलांटिक महासागर में मौजूद ड्रोनशिप \“ए शॉर्टफॉल ऑफ ग्रेविटास\“ पर चार पैरों को सफलतापूर्वक खोलकर लैंड किया।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/20/template/image/Falcon-9-rocket-1768925784931.jpg
Starlink कॉन्स्टेलेशन और इसकी रैपिड ग्रोथ
जोनाथन स्पेस रिपोर्ट के Starlink आंकड़ों के मुताबिक, इस लॉन्च के साथ Starlink कॉन्स्टेलेशन लगातार बढ़ रहा है। अब, SpaceX के पास 9,500 से ज्यादा एक्टिव Starlink सैटेलाइट हैं। ये मेगाकॉन्स्टेलेशन नेटवर्क उन जगहों पर इंटरनेट सुविधाएं प्रदान करता है जहां कनेक्टिविटी मुश्किल है। इसके अलावा, ये सर्विस एयरलाइन्स के अंदर इंटरनेट नेटवर्क को भी बढ़ावा देती है और सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए डायरेक्ट सेल-टू-सैटेलाइट कॉल को बेहतर बनाती है।
ये साल 2026 का लगातार 8वां SpaceX लॉन्च है और 2010 में शुरुआत के बाद से Falcon 9 मिशन की संख्या बढ़कर 591 हो गई है।
यह भी पढ़ें: आपके नाम को चांद पर भेजेगा नासा, NASA ARTEMIS II मिशन के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
Pages:
[1]