Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

टक्कर से दस फीट उछलकर सड़क पर गिरी, लखनऊ में रोडवेज बस की टक्कर से इंस्पेक्टर की पत्नी की मौत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/dead-body-1768926178621.webp



जागरण संवाददाता, लखनऊ। कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में आरपीएसएफ के इंस्पेक्टर की पत्नी 42 वर्षीय अनुराधा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा परिचित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

आलमबाग की आरपीएसएफ थर्ड बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर बच्ची लाल गौतम वर्तमान में अयोध्या में ड्यूटी पर हैं। उनकी पत्नी अनुराधा सरोजिनी नगर स्थित सैनिक स्कूल के पास अपने परिवार के साथ रहती थीं। परिवार में दो बेटियां और एक बेटा शुभ है।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर बच्ची लाल गौतम ने बताया कि सोमवार शाम उनकी पत्नी अनुराधा परिचित कुलदीप के साथ मोटरसाइकिल से गोमती नदी में मूर्ति विसर्जन करने गई थीं। विसर्जन के बाद देर शाम दोनों लौट रहे थे।

इसी दौरान कैंट क्षेत्र में आर्मी हेडक्वार्टर के डाकखाने के पास पीछे से आ रही एक रोडवेज बस ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े।

पीछे बैठी अनुराधा उछलकर सड़क के दाहिनी तरफ जा गिरीं और गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे कुलदीप अनियंत्रित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।

कैंट पुलिस सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि बस की पहचान कर ली गई है और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: टक्कर से दस फीट उछलकर सड़क पर गिरी, लखनऊ में रोडवेज बस की टक्कर से इंस्पेक्टर की पत्नी की मौत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com