deltin33 Publish time Yesterday 21:56

वाराणसी के दालमंडी में छह मकानों पर एक साथ चला हथौड़ा, CM योगी की नाराजगी जाहिर करते ही कार्रवाई हुई तेज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/C-516-1-VNS1004-573390-(1)-1768927034484-1768927074480-1768927083524.webp



जागरण संवाददाता, वाराणसी। दालमंडी सड़क चौड़ीकरण विलंबित होने और लक्ष्य के सापेक्ष काम आगे नहीं बढ़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाराजगी जाहिर करते ही लोक निर्माण विभाग ने दालमंडी में कार्रवाई तेज कर दी है। जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण संग लोक निर्माण विभाग ने मंगलवार को एक साथ छह मकानों को तोड़ने की कार्रवाई।

सभी मकानों के छत से मजदूरों का हथौड़ा गरजना शुरू किया तो दूसरे मकान मालिक सहम गए। वे अधिकारियों के पास पहुंचकर कुछ दिन की और मोहलत मांगने लगे लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने दो टूक में कहा, मकान खाली करो, बहुत मोहलत दिया जा चुका है। मकान खाली नहीं करने पर भी तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

दालमंडी सड़क चौड़ीकरण की जद में आए 187 मकानों को दिसंबर तक तोड़ने के साथ जनवरी से सड़क बनाने का काम शुरू करना था लेकिन एसआइआर में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगने के साथ मकानों को तोड़ने की कार्रवाई बंद हो गई।

करीब डेढ़ महीने तक कार्रवाई बंद करने का नतीजा रहा है कि पीडब्ल्यूडी और वीडीए को फिर से चौड़ीकरण की जद में आए मकानों को तोड़ने की तैयारी करनी पड़ी। पिछले दिनों बनारस दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा में दालमंडी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।

मंगलवार को भारी फोर्स की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी और वीडीए की टीम ने एक साथ मकान नंबर सीके 69/25, सीके 67/01, डी 50/227, सीके 39/13, 14,15, सीके 43/172, और सीके 43/141 को तोड़ने की कार्रवाई की गई। इनमें सीके 67/01 और डी 50/227 पर वीडीए से ध्वस्तीकरण का आदेश पारित था। अन्य मकानों का पीडब्ल्यूडी मुवाअजा दे चुका है। अभी तक 17 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई पूरी हो चुकी है।
ड्रोन कैमरे से निगरानी

दालमंडी में सुरक्षा को लेकर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी। छत या मकान के अंदर से कोई पत्थरबाजी नहीं कर सके। वहीं, पतंग के मंझे में फंसकर ड्रोन कैमरा गिर गया, ऐसे में दूसरा ड्रोन कैमरा मंगाया गया। इस दौरान दोनों तरफ से बैरिकेडिंग से रास्ते को बंद कर दिया गया था।
Pages: [1]
View full version: वाराणसी के दालमंडी में छह मकानों पर एक साथ चला हथौड़ा, CM योगी की नाराजगी जाहिर करते ही कार्रवाई हुई तेज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com