Chikheang Publish time Yesterday 21:56

गोंडा के हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर यूट्यूबर बनकर कर रहे थे वसूली, कार समेत पांच मोबाइल बरामद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/barabanki-news-1768927588129.webp

हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर यूट्यूबर बनकर कर रहे थे वसूली।



संवाद सूत्र, बाराबंकी। गोंडा का हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर के आरोपित सहित महिला संग गिरोह बनाकर यूट्यूबर बनकर लोगों को ब्लैकमेल कर वसूली करते थे। सफदरगंज पुलिस ने गिरोह की महिला सहित चारों यूटयूबर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से उनकी कार और अपराध में प्रयुक्त पांच मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। न्यायालय में पेश किए गए आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

सिरौलीगौसपुर ब्लाक के औलियालालपुर के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र वर्मा ने सफदरगंज में मुकदमा कराया था कि 16 जनवरी को गांव में स्थित गोआश्रय में कथित महिला यूट्यूबर, विशाल गुप्ता व तीन अज्ञात व्यक्ति अंदर घुस गए थे। वहां मौजूद केयरटेकर राम सहारे ने उन्हें रोका, फिर भी वह जबरन अंदर चले गए।

सभी ने एक लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने और सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने और हत्या की धमकी देकर चले गए।

सफदरगंज थानाध्यक्ष अमर चौरसिया ने बताया कि मामले में गोंडा के वजीरगंज मझारा निवासी विशाल गुप्ता, बेनीपुर पहुटा इटियाथोक निवासी मनीष कुमार उर्फ सम्राट, बाल चन्दपुरवा चंद्रापुर बजीरगंज निवासी आशीष मिश्रा और पूरे खेमकरन कोतवाली देहात निवासी रूबी अवस्थी को सफदरगंज पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित यूट्यूबर बनकर अवैध वसूली करते हैं।
दस दिन से आ रही थी शिकायतें

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गोंडा से आरोपितों का आपराधिक इतिहास पता लगवाया गया तो पता चला कि विशाल गुप्ता व मनीष कुमार दोनों गैंगस्टर के आरोपित हैं। जबकि विशाल गुप्ता गोंडा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इस गिरोह की करीब दस दिन से लगातार शिकायतें आ रही थीं।
ऐसे लाेगों का होगा सत्यापन

एसपी ने बताया कि समय-समय पर ऐसी शिकायतें मिलती रहती हैं। इसके निदान के लिए जिले के भी ऐसे लोगों का सत्यापन कराया जाएगा। यूट्यूबर बनकर लोगों को ब्लैकमेल कर वसूली करने की घटनाओं पर अकुंश लगाने का अभियान चलाया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: गोंडा के हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर यूट्यूबर बनकर कर रहे थे वसूली, कार समेत पांच मोबाइल बरामद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com