जगन्नाथ मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी; मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/20/article/image/Puri-Temple-1768930004228.webpजागरण संवाददाता, अनुगुल। ओडिशा के पवित्र धाम पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। विश्व प्रसिद्ध इस 12वीं सदी के मंदिर की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। धमकी भरी सूचना मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और मंदिर परिसर के भीतर व बाहर निगरानी बढ़ा दी गई है।
धमकी के बाद सघन तलाशी अभियान
सूत्रों के अनुसार, धमकी मिलने के बाद जिला पुलिस और मंदिर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की मदद से मंदिर के आसपास के संवेदनशील इलाकों की जांच की जा रही है। हालांकि, श्रद्धालुओं के दर्शन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है, लेकिन मंदिर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन तलाशी ली जा रही है।
सोशल मीडिया पर मिली चुनौती
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी गई है। साइबर सेल की टीम धमकी देने वाले के आईपी एड्रेस और मूल स्थान का पता लगाने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह किसी की शरारत हो सकती है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से किसी भी इनपुट को हल्के में नहीं लिया जा रहा है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पुरी के पुलिस अधीक्षक प्रतिक सिंह ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही त्रिस्तरीय है, जिसे अब और सख्त कर दिया गया है। \“सिंह द्वार\“ समेत मंदिर के चारों द्वारों पर सशस्त्र बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सादी वर्दी में भी पुलिस बल भीड़ पर नजर रख रहा है। उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं। भक्तों को घबराने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Pages:
[1]